मुंबई :टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पहली बार बिग बॉस में पहुंची थीं. बिग बॉस के सीजन 17 में अंकिता लोखंडे अकेली नहीं बल्कि बतौर कपल अपने बिजनेसमैन पति विक्की जैन संग घर में गई थीं. बिग बॉस में अंकिता ने काफी दुखनीय सफर तय किया. इस दौरान घर में उनकी पति विक्की से भी खूब तू-तू मैं-मैं हुई. बिग बॉस 17 का समापन हो चुका है और शो को मुनव्वर फारुकी के रूप में 17वां विजेता मिल चुका है. अब वहीं, अंकिता लोखंडे शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में जगह बनाने में कामयाब हुई और फिर टॉप 3 में नहीं जा सकीं. ऐसे में अंकिता को बिग बॉस 17 में हार जाना अच्छा नहीं लग रहा है और अब शो के बाद एक्ट्रेस ने अपना पहला सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है.
बिग बॉस 17 हारकर क्या बोलीं अंकिता?
अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर आज 29 जनवरी को अपना पहला पोस्ट किया है. अंकिता ने अपने पोस्ट में लिखा है, एक ऐसा सफर जो हमेशा याद किया जाएगा और जिसे संजोकर रखूंगी'. इन दयालु शब्दों के लिए सलमान खान आपका शुक्रिया और इस अवसर के लिए बिग बॉस के मेकर्स मैं आपकी आभारी हूं'. वहीं, एक्ट्रेस के पति विक्की जैन ने बिग बॉस 17 के घर में पत्नी संग बिताए पलों की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, अंकिता आपने जैन और लोखंड़े को प्राउड फील कराया है, जिस तरह से तुमने गेम खेला और अंत तक हार नहीं मानी, हर चीज में तुम बेस्ट थीं, मैं यकीन के साथ कहता हूं, सारे तुम्हारे सारे फैंस, फ्रैंड्स सब प्राउड होंगे तुम्हारे लिए'.