दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अनन्या पांडे के बर्थडे पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने लगाई रिश्ते पर मुहर!, एक्ट्रेस को विश कर कहा I Love You

अनन्या पांडे के बर्थडे पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने आई लव यू बोलकर उन्हें बर्थडे विश किया है. देखें पोस्ट

Ananya Panday
अनन्या पांडे (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 8 hours ago

मुंबई: अनन्या पांडे आज 30 अक्टूबर को अपना 26वां बर्थडे मना रही हैं. इस मौके पर अनन्या को उनके पिता और मां ने जन्मदिन की बधाई दी है और सोशल मीडिया पर अनन्या के फैंस भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के लिए जन्मदिन पर सबसे खास विश आई है. अनन्या को उनके रूमर्ड विदेशी बॉयफ्रेंड ने जन्मदिन विश कर आई लव यू कहा है. हालांकि रूमर्ड बॉयफ्रेंड के इस विश पर अनन्या पांडे का कोई रिएक्शन अभी तक नहीं आया है. बता दें, अनन्या पांडे पिछली बार एक्टर आदित्य चोपड़ा को डेट कर रही थीं.

अनन्या पांडे (Walker Blanco IG post)

अब अनन्या पांडे का नाम उनके विदेशी रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉल्कर ब्लैनको से जुड़ रहा है. वॉल्कर ब्लैनको ने ने बीती रात अपनी इंस्टा स्टोरी पर अनन्या पांडे के लिए एक बर्थेज विशेज पोस्ट किया. इसमें वॉल्कर ब्लैनको ने ने लिखा है, हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल, आप बहुत स्पेशल हैं, आई लव यू एनी'. वॉल्कर ब्लैनको ने इस पोस्ट में स्माइल और रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किया है. अभी तक इस पोस्ट पर अनन्या पांडे का कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है.

वॉल्कर ब्लैनको और अनन्या की कहां हुई थी मुलाकात?

बता दें, अनन्या पांडे और वॉल्कर ब्लैनको की मुलाकात बीती जुलाई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में हुई थी. गौरतलब है कि वॉल्कर ब्लैनको अमेरिका के हैं और एक हैंडसम मॉडल हैं. अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग से ही अनन्या और वॉल्कर ब्लैनको चर्चा में हैं. बता दें, अनन्या को उनके पिता चंकी पांडे और मां भावना पांडे ने भी अलग-अलग बर्थडे विश किया है. अनन्या के पेरेंट्स ने उनकी बचपन की यादें शेयर की हैं.

ये भी पढे़ं :

सी शंकरन की बायोपिक की रिलीज डेट आउट, होली 2025 पर धमाका करेंगे अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे

ABOUT THE AUTHOR

...view details