दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

PHOTOS: अनंत-राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग से संजय कपूर की लाडली ने दिखाई खास झलक, BFF संग शनाया ने ढाया कहर - Shanaya Kapoor - SHANAYA KAPOOR

Anant Ambani Radhika Merchant second pre-wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग में बॉलीवुड स्टार किड्स भी शिरकत की. हाल ही में संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने इटली से अपनी बेस्टी सुहाना खान और अनन्या पांडे के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. देखें वीडियो...

Shanaya Kapoor
शनाया कपूर फाइल फोटो (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 2, 2024, 1:03 PM IST

Updated : Jun 2, 2024, 1:17 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर इन दिनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग का आनंद ले रही हैं. वह ग्रैंड पार्टी से अपनी खूबसूरत तस्वीरें लगातार पोस्ट कर रही हैं. आज, 2 जून को स्टार किड्स ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड से तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है, जिसमें उनकी बेस्टी-एक्ट्रेस सुहाना खान और अनन्या पांडे भी नजर आ रही हैं. यंग हसीनाओं की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई. इस पोस्ट पर शनाया की बेस्टी का रिएक्शन भी आया है.

रविवार को शनाया कपूर ने इंस्टाग्राम पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग से अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है. तस्वीरों में उन्हें उनकी बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर सुहाना खान और अनन्या पांडे के साथ देखा जा सकता है. इन तस्वीरों को साझा करते हुए स्टार किड ने लेमन इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'यही प्यार है.'

पोस्ट में शनाया ने अपनी सोलो फोटोज के अलावा अपनी बेस्टी की भी तस्वीरें एड की हैं. सोलो तस्वीरों में शनाया जहां बैकलेस ड्रेस में अपने कर्व्स फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं, वहीं अपनी सहेली सुहाना खान और अनन्या पांडे के साथ सन किस की तस्वीरें क्लिक कराती नजर आ रही हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गई है.

शनाया कपूर ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की, वैसे ही सेलेब्स और फैंस के रिएक्शन्स आने शुरू हो गई. शनाया के पिता-एक्टर संजय कपूर ने कमेंट किया है, फॉरग्राउंड और बैकग्राउंड दोनों स्टनिंग है. अनन्या ने अपनी दोस्त के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है, 'मैं बेस्ट हूं.' वहीं अनन्या की मां भावना पांडे ने कमेंट सेक्शन में स्माइली वाले इमोजीज छोड़ी हैं. अन्य फैंस ने भी स्टार की तस्वीरों की तारीफ की हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 2, 2024, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details