दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: कभी अंबानी फैमिली संग पोज तो कभी रूम में बैठे अनंत संग चर्चा करते दिखें जस्टिन, संगीत नाइट से 'बेबी' हिटमेकर ने दिखाई खास झलक - Anant Radhika Sangeet Night - ANANT RADHIKA SANGEET NIGHT

Anant Radhika Sangeet Night: 'बेबी' हिटमेकर जस्टिन बीबर ने सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत नाइट से अनसीन तस्वीरें और वीडियो शेयर की है. इन तस्वीरों में वे अंबानी फैमिली के साथ खास पल बिताते दिख रहे हैं.

Justin Bieber-Anant Ambani-Radhika Merchant
जस्टिन बीबर- अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 7, 2024, 8:06 AM IST

Updated : Jul 7, 2024, 8:12 AM IST

मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. हाल ही में कपल अपने संगीत नाइट को लेकर लाइमलाइट में बना हुआ है. 5 जुलाई को आयोजित अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का संगीत समारोह कई कारणों से चर्चा का विषय रहा। जहां पूरा बी-टाउन शादी करने वाले कपल का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुआ, वहीं अरबपति परिवार ने इंटरनेशनल आइकोनिक सिंगर जस्टिन बीबर को इस कार्यक्रम में परफॉर्म देने के लिए आमंत्रित किया. सिंगर ने शनिवार (6 जुलाई) आधी रात को अपने सोशल मीडिया पर इस शानदार शाम कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए है.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत नाइट में जस्टिन बीबर ने बेबी, बॉयफ्रेंड, लव योरसेल्फ जैसे अपने कुछ पॉपुलर लोकप्रिय ट्रैक पर परफॉर्म किया. मुंबई के नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र में उनके परफॉरमेंस के तुरंत बाद कई इनसाइड तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. अब सिंगर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अनंत-राधिका के साथ अनसीन तस्वीरें और वीडियो एक सीरीज पेश की है.

सबसे पहली फोटो एल्बम में सिंगर को इस कपल के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. अगली तस्वीरों में उनके साथ बैकस्टेज श्लोका मेहता अंबानी और आकाश अंबानी, उनकी बहन दीया मेहता, ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल और अन्य लोग भी हैं.

उन्होंने अपने परफॉर्मेंस के रिहर्सल करने और स्टेज पर साउंडचेक करने की क्लिप भी साझा की. एक तस्वीर में सिंगर को उस ड्राइवर के लिए प्यार से पोज देते हुए देखा जा सकता है जिसने उन्हें मुंबई और उसके आसपास घुमाया था.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 7, 2024, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details