मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. हाल ही में कपल अपने संगीत नाइट को लेकर लाइमलाइट में बना हुआ है. 5 जुलाई को आयोजित अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का संगीत समारोह कई कारणों से चर्चा का विषय रहा। जहां पूरा बी-टाउन शादी करने वाले कपल का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुआ, वहीं अरबपति परिवार ने इंटरनेशनल आइकोनिक सिंगर जस्टिन बीबर को इस कार्यक्रम में परफॉर्म देने के लिए आमंत्रित किया. सिंगर ने शनिवार (6 जुलाई) आधी रात को अपने सोशल मीडिया पर इस शानदार शाम कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत नाइट में जस्टिन बीबर ने बेबी, बॉयफ्रेंड, लव योरसेल्फ जैसे अपने कुछ पॉपुलर लोकप्रिय ट्रैक पर परफॉर्म किया. मुंबई के नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र में उनके परफॉरमेंस के तुरंत बाद कई इनसाइड तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. अब सिंगर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अनंत-राधिका के साथ अनसीन तस्वीरें और वीडियो एक सीरीज पेश की है.