मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई में शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी से पहले मुकेश और नीता अंबानी ने अपने बेटे-होने वाली बहू के लिए तीन दिनों के लिए प्री-वेडिंग का जश्न रखा है. 1 मार्च को गुजरात के जामनगर में शुरू हुआ यह जश्न आज 3 मार्च को समाप्त होगा. इस ग्रैंड इवेंट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के सदाबहार गाने पर डांस का वीडियो भी शामिल है.
सोशल मीडिया पर मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और ईशा अंबानी के डांस परफॉर्मेंस के बाद, दूल्हा-दुल्हन की प्री-वेडिंग का वीडियो सामने आया है, जो लोगों का दिल जीत लिया है. वीडियो में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने अपने खास दिन के लिए 1968 की फैमिली कॉमेडी 'ब्रह्मचारी' से मोहम्मद रफी और सुमन कल्याणपुर के गाने 'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे' को चुना है. दोनों ने इस गाने पर रेट्रो स्टाइल में डांस किया है.
डांस परफॉर्मेंस के लिए अनंत ने डार्क ब्लू कलर का कुर्ता-पायजामा को चुना था, जिसमें वे काफी हैंडसम लग रहे थें. वहीं, गोल्डन-सिल्वर गाउन में होने वाली अंबानी फैमिली की बहू राधिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दोनों के डांस परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया है.