दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: बंटने लगा मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की शादी का कार्ड, अजय-काजोल को खुद न्योता देने गए दूल्हेराजा - Anant Ambani - ANANT AMBANI

Anant Ambani Wedding: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारियां शुरू हो गई है. अंबानी परिवार शादी का न्योता देना शुरू कर दिया है. हाल ही में अनंत अंबानी को अजय देवगन के घर के बाहर देखा गया है.

Anant Ambani-Ajay Devgn Kajol
अनंत अंबानी-अजय देवगन-काजोल (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 25, 2024, 10:18 AM IST

मुंबई:अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी की अगले महीने होने वाली है. कपल की शादी के कार्ड बंटने लगे हैं. बीते सोमवार को अनंत ने अजय देवगन और काजोल को अपनी शादी में पर्सनली इनवाइट किया है. ऐसा लगता है कि इस समारोह में आमंत्रित किए जाने वाले पहले बॉलीवुड सितारों में अजय देवगन और काजोल है.

बीते सोमवार देर रात को पैपराजी ने इंस्टाग्राम पर अनंत अंबानी का एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में, अनंत अंबानी को अजय देवगन और काजोल के मुंबई स्थित घर शिवशक्ति के बाहर दिखाई दिए. उन्होंने कपल को अपनी शादी के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है. अनंत को कड़ी सुरक्षा के बीच घर से बाहर निकलते हुए देखा गया.

उधर, नीता अंबानी शादी का न्योता देने के लिए भोलेनाथ की नगरी काशी पहुंची थीं. वहां उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर अपने बेटे की शादी का न्योता दिया. इसके बाद उन्होंने वाराणसी का लोकल चाट का स्वाद चखा. नीता अंबानी का ये गेस्चर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से होगी. ये शाही शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी. मेहमानों को 'सेव द डेट' निमंत्रण मिलना शुरू हो गया है, जो एक ट्रेडिशनल रेड और गोल्डन कार्ड है, जिसमें तीन दिवसीय समारोह के कुछ विवरण का खुलासा किया गया है.

यह भी पढ़ें:

'Please Save The Date', अनंत-राधिका का वेडिंग कार्ड वायरल, शादी की रस्मों से रिसेप्शन तक सामने आई एक-एक डिटेल - Anant Ambani Radhika Wedding

ABOUT THE AUTHOR

...view details