मुंबई:अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी की अगले महीने होने वाली है. कपल की शादी के कार्ड बंटने लगे हैं. बीते सोमवार को अनंत ने अजय देवगन और काजोल को अपनी शादी में पर्सनली इनवाइट किया है. ऐसा लगता है कि इस समारोह में आमंत्रित किए जाने वाले पहले बॉलीवुड सितारों में अजय देवगन और काजोल है.
बीते सोमवार देर रात को पैपराजी ने इंस्टाग्राम पर अनंत अंबानी का एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में, अनंत अंबानी को अजय देवगन और काजोल के मुंबई स्थित घर शिवशक्ति के बाहर दिखाई दिए. उन्होंने कपल को अपनी शादी के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है. अनंत को कड़ी सुरक्षा के बीच घर से बाहर निकलते हुए देखा गया.
उधर, नीता अंबानी शादी का न्योता देने के लिए भोलेनाथ की नगरी काशी पहुंची थीं. वहां उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर अपने बेटे की शादी का न्योता दिया. इसके बाद उन्होंने वाराणसी का लोकल चाट का स्वाद चखा. नीता अंबानी का ये गेस्चर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.