हैदराबाद: 2024 को विदा करने के बाद पूरे दुनिया ने 2025 का धूमधाम से स्वागत किया है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों ने भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर 2024 को विदा किया और 2025 का वेलकम किया. फिल्मी सितारों ने अपने न्यू सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, साथ ही अपने फैंस को विश किया है. आइए एक नजर डालते हैं सितारों के न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर...
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपने मजाकिया अंदाज के लिए काफी चर्चे में रहते है. उनका सोशल मीडिया पोस्ट अक्सर उनके फैंस के चेहरे में मुस्कान ला देती है. बिग बी ने आधी रात को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को न्यू ईयर विश किया है, वो भी अपने अनोखे अंदाज में. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) कई पोस्ट डाले. एक पोस्ट में बिग बी ने लिखा है, 'वर्ष नव, हर्ष नव, जीवन उत्कर्ष नव; नवल चाह, नवल राह, जीवन का नव प्रवाह'. वहीं, दूसरे पोस्ट में '2025 जिंदाबाद' लिखा है. शहंशाह ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में लिखा है, 'चल पड़ा, 365 दिनों के लिए'.
चिरंजीवी
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी ने 2024 को अलविदा करते हुए 2025 का वेलकम किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर अपने फैंस को विश करते हुए लिखा है, 'बाय बाय 2024 और वेलकम 2025. साल 2025 हम सभी को नई उम्मीदें, आकांक्षाएं, जीवन और करियर के लक्ष्य और उन्हें साकार करने की प्रेरणा और ऊर्जा दे. भारतीय सिनेमा की महिमा और अधिक फैले और और अधिक चमके. सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं,. प्यार, हंसी और एकजुटता की खुशी हमारे जीवन को नए साल में भर दे'.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने फैंस को विश करते हुए एक्स पर लिखा है, 'एक नया साल, एक नई उम्मीद. हम सभी के लिए एक नई शुरुआत. इस नए साल में, आइए हम जीना, प्यार करना और खुश रहना याद रखें. आपको और आपके परिवारों को खूबसूरत 2025 की शुभकामनाएं'.
अल्लू अर्जुन
'पुष्पा 2' और संध्या थिएटर मामले को लेकर सुर्खियों में छाए साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने भी फैंस को विश किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'हर एक और सभी को हैप्पी न्यू ईयर. मेरे सभी फैंस को हैप्पी न्यू ईयर. आई लव यू ऑल'.
नयनतारा-विग्नेश
साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने अपना नया साल दुबई में मनाया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बुर्ज खलीफा के साथ पति-फिल्ममेकर विग्नेश शिवन के साथ एक रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की है. बैकग्राउंड में न्यू ईयर के जश्न के साथ फायरवर्क की झलक देखी जा सकती है. कपल ने अपने इस खूबसूरत पल को एक बड़े नोट के साथ जोड़ा है और अपने चाहने वालों नए साल की शुभकामनाएं दी है.