मुंबई: बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसे देखकर लगता है कि यह वीडियो उनकी 1991 की फिल्म 'अग्निपथ' का है. इस वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने फिल्म के रनिंग स्टाइल को रिक्रिएट किया और अपने फैंस को बताया कि वे 'अग्निपथ' से अब तक दौड़ रहे हैं. इस पोस्ट को लेकर अब बिग बी ने लोगों से माफी मांगी है.
29 जुलाई देर रात को अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक माफीनामा वाला पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में लिखा है, 'क्षमा करें... अग्निपथ से भागते हुए जो तस्वीर मैंने पोस्ट की थी, वह गलत है. यह अकेला से है, शुभचिंतकों का धन्यवाद.'
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने 28 जुलाई आधी रात को इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी फिल्म का एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में वह पहले फिल्म का रनिंग सीन दिखाते हैं, फिर उसके बाद वह उसे रिक्रिएट करते हैं. इस वीडियो को साझा करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा है, 'अग्निपथ से अबतक भाग ही रहे हैं.'