दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अमिताभ बच्चन-पंकज त्रिपाठी 'सड़क सुरक्षा अभियान' के लिए फिर मिलाया हाथ, लोगों को जागरूक करेंगे स्टार्स - AMITABH BACHCHAN

अमिताभ बच्चन और पंकज त्रिपाठी 'सड़क सुरक्षा अभियान' के तहत जागरूकता अभियान चलाने जा रहे हैं.

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन-पंकज त्रिपाठी (ANI/PR)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 25, 2025, 1:09 PM IST

मुंबई :सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से, अभिनेता पंकज त्रिपाठी और महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर से "सड़क सुरक्षा अभियान" के तीसरे संस्करण में साथ आ रहे हैं. यह राष्ट्रीय जन जागरूकता अभियान, भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और नागरिकों को सुरक्षित यातायात नियम अपनाने के लिए प्रेरित करना है.

"सड़क सुरक्षा अभियान" की शुरुआत से ही यह अभियान ट्रैफिक नियमों, सड़क सुरक्षा उपायों और सुरक्षा प्रोटोकॉल्स के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने में अग्रणी रहा है. इस मुहिम का चेहरा अमिताभ बच्चन जी हैं, जो पहले सीज़न से इस नेक काम का नेतृत्व कर रहे हैं. पिछले दो वर्षों में, श्री नितिन गडकरी, सद्गुरु, प्रसून जोशी, शंकर महादेवन, सुधा मूर्ति, आर. माधवन और कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने इस अभियान का समर्थन किया है.

पंकज त्रिपाठी इस वर्ष दूसरी बार इस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं, जो पिछली बार भी इसके साथ जुड़े थे. अभियान के तीसरे संस्करण का दायरा और बड़ा हो गया है, जिसका विशेष ध्यान बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में शिक्षित करने पर है. इस साल की थीम है - "परवाह करेंगे, सुरक्षित रहेंगे" यह अभियान स्कूलों और समुदायों में पहुंच बढ़ाने और सड़क सुरक्षा को राष्ट्रीय जागरूकता का आधार बनाने का प्रयास करेगा.

पंकज त्रिपाठी इस टेलीथॉन में भाग लेकर बच्चों के लिए सुरक्षित सड़कों, स्कूल में सुरक्षा उपाय और "गुड समेरिटन लॉ" (GSL) जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. वे आपातकालीन देखभाल, खासकर "गोल्डन आवर" के दौरान त्वरित सहायता और मेडिकल इमरजेंसी में कैशलेस उपचार के लाभों पर जोर देंगे.

पंकज त्रिपाठी ने अपने बयान में कहा,

"अमिताभ बच्चन और श्री नितिन गडकरी जी के साथ 'सड़क सुरक्षा अभियान' का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है. सड़क सुरक्षा एक ऐसा मुद्दा है जो हम सभी से जुड़ा हुआ है. इस पहल का हिस्सा बनकर, मैं उन लाखों लोगों, खासकर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की कोशिश में योगदान देना चाहता हूं. हमें यह याद रखना होगा कि परवाह ही सुरक्षा की कुंजी है. इस वर्ष हम बच्चों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में शिक्षित करने पर ध्यान दे रहे हैं. मैं सभी नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि वे इस बदलाव को अपनाएं, क्योंकि हमारे देश का भविष्य हमारे बच्चों की सुरक्षा और भलाई पर निर्भर करता है'.

भारत में सड़क दुर्घटनाओं की चुनौती को देखते हुए, "सड़क सुरक्षा अभियान" का यह तीसरा सीज़न सड़क सुरक्षा, ज़िम्मेदारी और परवाह का संदेश फैलाने में एक बड़ा बदलाव लाने के लिए तैयार है. यह अभियान सभी नागरिकों को सुरक्षित सड़कों और बेहतर जीवन का समर्थक बनने के लिए आमंत्रित करता है, खासकर आने वाली पीढ़ी के लिए.

ये भी पढे़ं :

'स्काई फोर्स' ने ओपनिंग डे पर कमाई की भरी उड़ान, अक्षय कुमार का कमबैक, वीर पहाड़िया का हिट रहा डेब्यू - SKY FORCE BOX OFFICE DAY 1

संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' के 7 साल पूरे, इस दिन री-रिलीज होगी 'दीपवीर' की फिल्म, मेकर्स ने दिखाई झलक - 7 YEARS OF PADMAAVAT

SSMB29: राजामौली ने महेश बाबू को किया 'कैप्चर्ड'?, प्रियंका चोपड़ा कमबैक को तैयार, बॉलीवुड जरा बचके...! - SS RAJAMOULI

ABOUT THE AUTHOR

...view details