मुंबई:आज महाशिवरात्रि के अवसर पर देश-दुनिया में तमाम शिव भक्त भगवान शिव की रंग में डूबे नजर आए. इस बीच फिल्म इंडस्ट्री भला इस रंग से कैसे अछूता रह सकता है. फिल्म जगत के तमाम सितारे भी शिव भक्ति में डूबे नजर आए. इन एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं. अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, संजय दत्त और अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने शुक्रवार को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया और सभी को इसकी शुभकामनाएं दीं.
बता दें कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने महाशिवरात्रि की अनेकों शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इस अवसर सितारों ने 'ओम नमः शिवाय' का जाप किया. भगवान शिव के भक्त अजय देवगन ने एक्स पर लिखा मेरे जीवन में ऐसा कोई क्षण नहीं आया जब इस स्तोत्र ने मुझे जरूरत पड़ने पर शक्ति न दी हो, हर हर महादेव. अभिनेता संजय दत्त ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह शिव मंदिर में पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा इस शुभ महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की दिव्य ऊर्जा के साथ उनका आशीर्वाद हमारे जीवन को शांति, ज्ञान और आध्यात्मिक आनंद से रोशन करे हर हर महादेव, जय भोलेनाथ.