दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अमिताभ समेत इन सितारों ने फैंस को दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, शिव भक्ति में डूबे सेलेब्स बोले- हर हर महादेव - Maha Shivaratri 2024

celebs celebrates Maha Shivaratri 2024 : अमिताभ बच्चन, अजय देवगन के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के अन्य सेलेब्स ने महा शिवरात्रि की फैंस को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है. एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर विश किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Mar 8, 2024, 10:05 PM IST

मुंबई:आज महाशिवरात्रि के अवसर पर देश-दुनिया में तमाम शिव भक्त भगवान शिव की रंग में डूबे नजर आए. इस बीच फिल्म इंडस्ट्री भला इस रंग से कैसे अछूता रह सकता है. फिल्म जगत के तमाम सितारे भी शिव भक्ति में डूबे नजर आए. इन एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं. अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, संजय दत्त और अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने शुक्रवार को महाशिवरात्रि का त्‍योहार मनाया और सभी को इसकी शुभकामनाएं दीं.

बता दें कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने महाशिवरात्रि की अनेकों शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इस अवसर सितारों ने 'ओम नमः शिवाय' का जाप किया. भगवान शिव के भक्त अजय देवगन ने एक्स पर लिखा मेरे जीवन में ऐसा कोई क्षण नहीं आया जब इस स्तोत्र ने मुझे जरूरत पड़ने पर शक्ति न दी हो, हर हर महादेव. अभिनेता संजय दत्त ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह शिव मंदिर में पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने पोस्‍ट में लिखा इस शुभ महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की दिव्य ऊर्जा के साथ उनका आशीर्वाद हमारे जीवन को शांति, ज्ञान और आध्यात्मिक आनंद से रोशन करे हर हर महादेव, जय भोलेनाथ.

दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ ने भगवान शिव की एक तस्वीर शेयर की और लिखा हर हर महादेव महाशिवरात्रि 2024. अभिनेता अर्जुन रामपाल ने ओम नमः शिवाय का जाप किया और कहा मेरे परिवार की ओर से आपको हैप्पी महा शिवरात्रि. भगवान शिव आप और आपके प्रियजनों पर अपनी कृपा बरसाएं, महाशिवरात्रि 2024 हर हर महादेव, जय शंभू नारायण, ओम नमःशिवाय. अभिनेत्री अदा शर्मा ने शिव स्तोत्रम का पाठ करते हुए अपना एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा हैप्पी महाशिवरात्रि.

फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने सद्गुरु और भगवान शिव की एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने कैप्शन दिया जब भी मैं आपके साथ महाशिवरात्रि उत्सव में शामिल हुआ हूं, मैं थोड़ा और अधिक प्रबुद्ध होकर आया हूं. हो सकता है कि मैं इस वर्ष शारीरिक रूप से वहां न रहूं, लेकिन आपकी ऊर्जा आज रात मेरी चेतना में गूंजेगी, नमस्कारम सद्गुरु जी, ओम नमःशिवाय.

यह भी पढ़ें:'नमो-नमो जी शंकरा'...महाशिवरात्रि पर सुनिए भगवान शिव को डेडिकेट ये सॉन्ग्स, खुश हो जाएगा मन

ABOUT THE AUTHOR

...view details