मुंबई:साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड पुष्पा 2 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. हाल ही में मेकर्स ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि जल्द ही 'पुष्पा 2' का ट्रेलर रिलीज होने वाला है जिसे लॉक कर दिया गया है. वहीं फिल्म की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट भी सामने आया है. आइए जानते हैं कितना है ट्रेलर का रनटाइम? कब रिलीज होगा ट्रेलर? और श्रीलीला के स्पेशल डांस नंबर की शूटिंग कब होगी खत्म?
कब आएगा ट्रेलर?
पुष्पा 2 के मेकर्स ने हाल ही में एक्स पर पोस्ट किया जिसमें लिखा, 'इंतजार खत्म, द रूल कब्जा जमाने वाला है. इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा ट्रेलर लॉक हो गया है जिसकी रिलीज का अनाउंसमेंट जल्द ही होगा. पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है हाल ही में मेकर्स ने एक धांसू पोस्टर शेयर किया है. जिसमें फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन और विलेन फहद फासिल नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- पुष्पा द रूल के लिए एक महीना बाकी है. खुद को तैयार रखें – साल की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म एक महीने में सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए तैयार है. ट्रेलर जल्द ही धमाका करेगा. आपको बता दें ट्रेलर का रनटाइम 3 मिनट 45 सेकंड है.
श्रीलीला संग आइटम सॉन्ग की शूटिंग शुरू