दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'पुष्पा 2' का 3.45 मिनट का ट्रेलर लॉक्ड, अल्लू अर्जुन के फैंस यहां जानें कब होगा रिलीज - PUSHPA 2 TRAILER LOCKED

अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जानें ट्रेलर का रनटाइम और रिलीज डेट.

Allu Arjun Starrer Pushpa 2 Update
अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2' अपडेट (Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 8, 2024, 5:12 PM IST

मुंबई:साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड पुष्पा 2 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. हाल ही में मेकर्स ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि जल्द ही 'पुष्पा 2' का ट्रेलर रिलीज होने वाला है जिसे लॉक कर दिया गया है. वहीं फिल्म की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट भी सामने आया है. आइए जानते हैं कितना है ट्रेलर का रनटाइम? कब रिलीज होगा ट्रेलर? और श्रीलीला के स्पेशल डांस नंबर की शूटिंग कब होगी खत्म?

कब आएगा ट्रेलर?

पुष्पा 2 के मेकर्स ने हाल ही में एक्स पर पोस्ट किया जिसमें लिखा, 'इंतजार खत्म, द रूल कब्जा जमाने वाला है. इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा ट्रेलर लॉक हो गया है जिसकी रिलीज का अनाउंसमेंट जल्द ही होगा. पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है हाल ही में मेकर्स ने एक धांसू पोस्टर शेयर किया है. जिसमें फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन और विलेन फहद फासिल नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- पुष्पा द रूल के लिए एक महीना बाकी है. खुद को तैयार रखें – साल की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म एक महीने में सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए तैयार है. ट्रेलर जल्द ही धमाका करेगा. आपको बता दें ट्रेलर का रनटाइम 3 मिनट 45 सेकंड है.

श्रीलीला संग आइटम सॉन्ग की शूटिंग शुरू

पुष्पा 2 की शूटिंग खत्म हो चुकी है वहीं हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में श्रीलीला के आइटम सॉन्ग की शूटिंग भी शुरु हो चुकी है. पूरी शूटिंग 12 से 13 नवंबर के बीच खत्म हो जाएगी. इसी बीच ट्रेलर भी 3 मिनट 45 सेकंड के रनटाइम के साथ रिलीज के लिए लॉक कर दिया गया है. टीम के 6 शहरों के टूर शेड्यूल के हिसाब से ट्रेलर 15 नवंबर को पटना में होने वाले ग्रैंड इवेंट में रिलीज हो सकता है.

दर्शकों को है बेसब्री से इंतजार

देखा जाए तो बाहुबली 2 के बाद पुष्पा 2 भारतीय सिनेमा का सबसे चर्चित सीक्वल है, और उम्मीद है कि फिल्म कमाई में भी रिकॉर्ड तोड़ेगी. अगर आने वाले 30 दिनों में सब कुछ ठीक रहा, तो पुष्पा 2 अब तक की सबसे बड़ी ओपनर के साथ-साथ भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर हिंदी में नई ऊंचाइयां छू सकती है. फिलहाल दर्शक ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. बता दें पहले पुष्पा 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह 5 दिसंबर को सिनेमा घरों में धमाका करने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details