अल्लू अर्जुन से पहले इन साउथ स्टार्स का भी लगा मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू, लिस्ट में 'कटप्पा' भी शामिल - South Celebs Wax Statue - SOUTH CELEBS WAX STATUE
South Celebs Wax Statue : अल्लू अर्जुन से पहले इन साउथ स्टार्स के भी मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू लग चुके हैं. यहां देखें तस्वीरें
हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पहले ऐसे तेलुगू स्टार बन गए हैं, जिनका दुबई के मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू लगा है. अल्लू अर्जुन का मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू से बीती 28 मार्च को पर्दा हटा है. इस मौकै पर अल्लू अर्जुन अपनी पूरी फैमिली के साथ यहां मौजूद थे. साउथ सिनेमा में अल्लू अर्जुन के वैक्स स्टैच्यू के अनावरण के बाद जश्न मना रहा है. इस बीच हम जानेंगे उन साउथ स्टार्स के बारे में जिनका मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू खड़ा है.
प्रभास
साउथ सुपरस्टार और बाहुबली फेम स्टार प्रभास का मैडम तुसाद में उनका बाहुबली लुक वाला मोम का पुतला खड़ा है. गौरतलब है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री से प्रभास पहले ऐसे एक्टर का जिनका मोम का पुतला मैडस तुसाद में लगा. प्रभास का वैक्स स्टैच्यू मैडम तुसास बैंकॉक में है.
प्रभास का वैक्स स्टैच्यू
महेश बाबू
'टॉलीवुड के प्रिंस' और सुपरस्टार महेश बाबू की भी फैन फॉलोइंग कम नहीं हैं. महेश बाबू के वैक्स स्टैच्यू की बात करें तो सिंगापुर के मैडम तुसाद में उनका वैक्स स्टैच्यू (2019) लगा हुआ है.
महेश बाबू का वैक्स स्टैच्यू
श्रीदेवी
साउथ सिनेमा से बॉलीवुड गईं एक्ट्रेस श्रीदेवी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती और शानदार फिल्मों की याद हमारे बीच बनी हुई है. श्रीदेवी के भारत की पहली फीमेल सुपरस्टार हैं. श्रीदेवी ने अपने करियर में 300 से ज्यादा हिंदी और साउथ फिल्मों में काम किया है. वहीं, 4 सितंबर 2019 को एक्ट्रेस का सिंगापुर के मैडम तुसाद में फिल्म मिस्टर इंडिया वाले लुक में मोम का पुतला खड़ा है.
श्रीेदेवी का वैक्स स्टैच्यू
काजल अग्रवाल
इंडियन सिनेमा की 'लेडी सिंघम' काजल अग्रवाल को इस सुनहरा पल को जीने का मौका मिला है. साउथ और हिंदी फिल्मों में एक्टिव काजल अग्रवा का साल 2020 में सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में मोम का खूबसूरत पुतला खड़ा किया गया था.
काजल अग्रवाल का वैक्स स्टैच्यू
सत्यराज
मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के बहुचर्चित किरदार कटप्पा स्टार सत्यराज का भी मैडम तुसाद में वैक्स स्टैूच्यू है. जी हां, सत्यराज का उनका फेमस रोल कटप्पा लुक का पुतला साल 2018 में लंदन के मैडम तुसाद में लगाया गया है.