दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अल्लू अर्जुन से जूनियर NTR तक, इन साउथ स्टार्स ने फैंस को दी ईद की मुबारकबाद - Eid 2024 - EID 2024

Eid 2024: देशभर में आज, 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर मनाया जा रहा है. इस बड़े त्योहार पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई हस्तियों ने अपने फैंस को मुबारकबाद दिया है.

Eid 2024
(फाइल फोटो- इंस्टाग्राम)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 11, 2024, 1:17 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 2:10 PM IST

हैदराबाद:ईद के खुशी के मौके पर, साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियों ने अपने फैंस को मुबारकबाद देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया है. उन्होंने फैंस पर प्यार लुटाते हुए ईद की शुभकामनाएं दी हैं.

साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी ने ईद के मौके पर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक तस्वीर के साथ पोस्ट साझा किया है. उन्होंने फैंस को शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, 'सभी को ईद मुबारक. सभी को आनंद, शांति और खुशियों से भरे पवित्र रमजान की शुभकामनाएं.'

'आरआरआर' सुपरस्टार ने भी अपने फैंस को ईद की बधाइयां दी है. उन्होंने एक्स का सहारा लेते हुए लिखा है, 'ईद मुबारक. यह ईद आपके लिए खुशी, शांति और समृद्धि लाए.' एक्टर के पोस्ट पर उनके फैंस ने भी मुबारकबाद दिया है.

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के यंग स्टार साई धरम तेज ने एक्स पर फैंस को ईद मुबारकबाद देते हुए लिखा है, 'आपको और आपके परिवार को प्यार, शांति और खुशियों से भरे आनंदमय रमजान की शुभकामनाएं. सबको ईद मुबारक'.

अपने लुक और मासूमियत से लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले महेश बाबू ने भी फैंस को ईद विश किया है. उन्होंने फैंस के लिए लिखा है, 'दुनिया भर में जश्न मना रहे सभी लोगों को ईद मुबारक. शांति और प्रेम.' वहीं, 'पुष्पराज' ने भी फैंस को ईद मुबारकबाद दिया है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Apr 11, 2024, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details