दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अल्लू अर्जुन ने चाचा पवन कल्याण को चुनाव में सफलता के लिए भेजीं बेस्ट विशेज, 'पुष्पा' स्टार बोले- आप पर गर्व... - Allu Arjun Wishes For Pawan Kalyan - ALLU ARJUN WISHES FOR PAWAN KALYAN

Allu Arjun Wishes For Pawan Kalyan: 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन ने हाल ही में अपने चाचा पवन कल्याण को चुनाव कैंपेन में सफलता पाने के लिए बेस्ट विशेज भेजीं हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By IANS

Published : May 9, 2024, 10:37 PM IST

हैदराबाद: बॉक्स-ऑफिस पर अपनी धमाकेदार फिल्म 'पुष्पा' के सीक्वल पुष्पा 2 का इंतजार कर रहे तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने जनसेना पार्टी (जेएसपी) के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पिथापुरम विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतरे तेलुगू स्टार पवन कल्याण को उनके चुनाव कैंपेन से पहले शुभकामनाएं भेजी हैं.

अल्लू अर्जुन ने पवन कल्याण को भेजीं शुभकामनाएं

गुरुवार को अल्लू ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर कहा, 'आपकी चुनावी यात्रा के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करते हुए आपने जो रास्ता चुना है, उस पर मुझे हमेशा गर्व रहा है.' उन्होंने आगे कहा, 'एक परिवार के सदस्य के रूप में मेरा प्यार और समर्थन हमेशा आपके साथ रहेगा. आप जो कुछ भी चाहते हैं उसे हासिल करने के लिए मेरी शुभकामनाएं.'

अल्लू अर्जुन (IANS)

पवन कल्याण तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी और नागेंद्र बाबू के छोटे भाई हैं. वह अभिनेता राम चरण, वरुण तेज, साई धर्म तेज और अल्लू अर्जुन के चाचा हैं. पवन कल्याण अगली बार 'हरि हर वीरा मल्लू' में दिखाई देंगे, जिसमें वह बॉबी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. यह फिल्म रिलीज से पहले ही कई विवादों से घिर गई है वहीं इसकी रिलीज में भी देरी हो रही है. इस फिल्‍म की घोषणा 2019 में की गई थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसके प्रोडक्शन में देरी हुई.

वहीं तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्‍म 'पुष्पा2: द रूल' भी जल्‍द ही रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्‍म मेकर्स ने फिल्‍म का पहला गाना 'पुष्पा पुष्पा' रिलीज किया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details