मुंबई:पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' ने अब दुनियाभर में खूब चर्चा बटोरी है फिल्म को कई फिल्म फेस्टिवल में सराहा गया साथ ही इसने कई अवॉर्ड भी अपना नाम किए. सबसे बड़ा अचीवमेंट ये रहा कि इसे ऑस्कर में एंट्री मिली. वहीं हाल ही में पायल कपाड़िया के नाम एक और अचीवमेंट. राजामौली के बाद पायल दूसरी डायरेक्टर हैं जिनके नाम ये अचीवमेंट हुआ है.
पायल की फिल्म ने जीता ये अवॉर्ड
'आरआरआर' के निर्देशक एसएस राजामौली के बाद फिल्म मेकर पायल कपाड़िया ने न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्किल अवार्ड में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर जीता है. इस इवेंट से निर्देशक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. पायल ने अपनी फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट के लिए यह पुरस्कार जीता है.
विनर लिस्ट
- बेस्ट फिल्म: द ब्रूटलिस्ट
- बेस्ट डायरेक्टर: रेमेल रॉस (निकेल बॉयज)
- बेस्ट एक्ट्रेस: मैरिएन जीन-बैप्टिस्ट (हार्ड ट्रुथ्स के लिए)
- बेस्ट एक्टर: एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट के लिए)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: कीरन कल्किन (ए रियल पेन के लिए)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: कैरोल केन (बिटवीन द टेम्पल्स के लिए )
- बेस्ट स्क्रीनप्ले: एनोरा (सीन बेकर के लिए)
- बेस्ट एनिमेटेड फिल्म: फ्लो
- बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: जोमो फ़्रे (निकेल बॉयज के लिए)
- बेस्ट पहली फिल्म: जेनेट प्लैनेट
- बेस्ट इंटरनेशनल: ऑल वी इमेजिन एज लाइट
- बेस्ट नॉन-फिक्शन फिल्म: नो अदर