दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

All Eyes On Reasi: रियासी आतंकी हमले पर प्रियंका चोपड़ा ने उठाया सवाल, पूछा- नागरिक और बच्चे ही क्यों? - Reasi Terror Attack - REASI TERROR ATTACK

Reasi Terror Attack on Pilgrims: जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों के बस पर हुए आतंकी हमले ने सभी का दिल दहला दिया है. इस घटना पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की प्रतिक्रिया सामने आई है.

Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो) (ANI PHOTO)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 11, 2024, 9:08 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों पर हाल ही में हुए आतंकी हमले की निंदा की है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली 'देसी गर्ल' अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर घटना को लेकर एक पोस्ट किया है और नागरिकों और बच्चों को निशाना बनाए जाने पर सवाल उठाया है.

मंगलवार (11 जून) सुबह प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रियासी आतंकी हमले का एक आर्टिकल शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'तबाह हो गया. निर्दोष तीर्थयात्रियों पर यह हमला भयानक है. आम नागरिक और बच्चे ही क्यों?! दुनिया भर में हम जो नफरत देख रहे हैं, उसे समझना बहुत मुश्किल है.'

प्रियंका चोपड़ा की इंस्टाग्राम स्टोरी (INSTAGRAM)

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा, जो यूनिसेफ की एंबेसडर भी हैं, पहले भी हिंसा के खिलाफ अपने रुख के बारे में मुखर रही हैं. वह कई बार मानवीय संकटों के खिलाफ अपनी आवाज उठा चुकी हैं. वह हॉलीवुड के उन सितारों में से एक है, जिन्होंने गाजा में तत्काल युद्ध विराम की मांग करते हुए 'आर्टिस्ट फॉर सीजफायर' याचिका पर हस्ताक्षर की थी. रितेश देशमुख, कंगना रनौत, अनुपम खेर, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना समेत बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर हमले की निंदा की और पीड़ितों के लिए प्रार्थना की.

रविवार शाम को शिव खोरी मंदिर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आंतकियों ने हमला कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 33 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. बॉलीवुड हस्तियों समेत देशवासियों ने इस हलमे पर आवाज उठाई है. अधिकारियों ने बताया कि बस को आतंकवादियों ने निशाना बनाया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details