मुंबई:पायल कपाड़िया की पहली फिक्शन फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' ने शनिवार, 25 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया. इस अचीवमेंट को पाने के बाद पायल कपाड़िया के लिए पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री बधाई भेज रही हैं. आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी और अदिती राव हैदरी समेत कई फिल्मी हस्तियों ने पायल की तारीफों के पुल बांधे. पायल यह अवॉर्ड पाने वाली पहली भारतीय निर्देशक बन गई हैं.
इन सेलेब्स ने दी बधाई
पायल कपाड़िया की इस उपलब्धि पर बॉलीवुड के तमाम सितारे उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं साथ ही बधाई संदेश भी भेज रहे हैं. आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर पायल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आपको नमन, क्या अचीवमेंट है, पूरी टीम को बधाई'. वहीं करीना कपूर ने खान ने भी अपनी स्टोरी पर उनके इस अचीवमेंट की तस्वीर शेयर की. कियारा आडवाणी ने बधाई देते हुए लिखा, ' पूरी टीम को बधाई'. फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'बधाई हो पायल कपाड़िया, आप उम्मीद के साथ ही प्रेरणा भी हो'.
पीएम मोदी ने भी दी बधाई