दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कान्स में इतिहास रचने वाली पायल कपाड़िया के फैन हुए बॉलीवुड सितारे, कियारा-आलिया समेत इन सेलेब्स ने दी बधाई - Payal Kapadia - PAYAL KAPADIA

Bollywood Celebs Praises Payal Kapadia: पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रांड प्रिक्स अवार्ड जीता. ऐसा करने वाली पायल पहली भारतीय निर्देशक बन गई हैं. इस अचीवमेंट पर उन्हें बॉलीवुड की हस्तियां भी बधाई दे रही हैं.

Payal Kapadia
पायल कपाड़िया (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 26, 2024, 6:04 PM IST

Updated : May 27, 2024, 3:25 PM IST

मुंबई:पायल कपाड़िया की पहली फिक्शन फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' ने शनिवार, 25 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया. इस अचीवमेंट को पाने के बाद पायल कपाड़िया के लिए पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री बधाई भेज रही हैं. आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी और अदिती राव हैदरी समेत कई फिल्मी हस्तियों ने पायल की तारीफों के पुल बांधे. पायल यह अवॉर्ड पाने वाली पहली भारतीय निर्देशक बन गई हैं.

कियारा आडवाणी ने शेयर की ये तस्वीर (Instagram)
करीना कपूर खान ने पायल को सोशल मीडिया पर दी बधाई (Instagram)
आलिया भट्ट ने पायल कपाड़िया को दी बधाई (Instagram)

इन सेलेब्स ने दी बधाई

पायल कपाड़िया की इस उपलब्धि पर बॉलीवुड के तमाम सितारे उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं साथ ही बधाई संदेश भी भेज रहे हैं. आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर पायल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आपको नमन, क्या अचीवमेंट है, पूरी टीम को बधाई'. वहीं करीना कपूर ने खान ने भी अपनी स्टोरी पर उनके इस अचीवमेंट की तस्वीर शेयर की. कियारा आडवाणी ने बधाई देते हुए लिखा, ' पूरी टीम को बधाई'. फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'बधाई हो पायल कपाड़िया, आप उम्मीद के साथ ही प्रेरणा भी हो'.

पीएम मोदी ने भी दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने पायल को बधाई देते हुए अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा, '77 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ के लिए ग्रैंड प्रिक्स जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए भारत को पायल कपाड़िया पर गर्व है. एफटीआईआई की पूर्व छात्रा की यह अचीवमेंट वाकई काबिल ए तारीफ है. यह प्रतिष्ठित सम्मान न केवल उनकी क्रिएटीविटी को साबित करता है बल्कि भारतीय फिल्म मेकर्स की नई पीढ़ी को प्रेरित भी करता है.'

पायल ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म निर्माता हैं. 23 मई को अपने प्रीमियर के बाद, फिल्म को आठ मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला था, जो फिल्म फेस्टिवल के इस एडिशन का सबसे लंबे स्टैंडिंग ओवेशंस में से एक है.

यह भी पढ़ें:

पीएम नरेंद्र मोदी ने कान्स 2024 में इतिहास रचने वाली पायल कपाड़िया को दी बधाई, बोले- देश को आप पर गर्व... - PM Modi Praises Payal Kapadia

Last Updated : May 27, 2024, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details