WATCH: दादी का सरप्राइज देख खिलखिला उठी आलिया-रणबीर की लाडली राहा, एयरपोर्ट पर पैप्स को देख दिया ऐसा रिएक्शन - Alia Bhatt Ranbir Kapoor And Raha - ALIA BHATT RANBIR KAPOOR AND RAHA
Alia Bhatt Ranbir Kapoor And Raha: बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट-रणबीर कपूर को उनकी बेटी राहा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस बीच दादी नीतू को देख बेबी राहा काफी खुश दिखीं. देखें वायरल वीडियो...
मुंबई: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर एक बार सोशल मीडिया पर पर छा हुई हैं. सोमवार (16 सितंबर) को कपूर फैमिली को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट पर कपल अपनी बेटी राहा को लेकर पहले पहुंचा. वहीं, पीछे से रणबीर कपूर की मां-एक्ट्रेस नीतू कपूर एयरपोर्ट पर पहुंचीं. इस दौरान अपनी दादी को एयरपोर्ट पर देख राहा काफी खुश हुई और अपनी दादी से बात करते हुए कैमरे में कैद हुईं.
16 सितंबर को आलिया और रणबीर छुट्टियां मनाने के लिए एयरपोर्ट के लिए निकले. कपल के साथ उनकी प्यारी बेटी राहा भी थी. इस दौरान नीतू कपूर भी एयरपोर्ट पहुंचीं. राहा अपनी दादी नीतू कपूर को देखकर बहुत खुश हुई.
पैपराजी को बाय-बाय करती राहा कैमरे में कैद वायरल वीडियो में राहा ने अपनी क्यूट सी आवाज में अपनी दादी नीतू कपूर से कुछ कहने की कोशिश की. वहीं दादी ने भी एक प्यारी सी बच्ची की आवाज में जवाब दिया. उनकी प्यारी बातचीत ने सभी के दिलों को खुश कर दिया. इस प्यारे पल के अलावा, राहा को एयरपोर्ट में प्रवेश करने से पहले पैप्स को अलविदा कहते हुए भी देखा गया. यह राहा का एक और प्यारा पल था जिसे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
अगर स्टार परिवार के एयरपोर्ट लुक की बात करें, आलिया को टी-शर्ट और ट्राउजर में एक ओवरसाइज्ड जैकेट के साथ देखा गया, जबकि रणबीर ने एक प्लेन व्हाइट टी और मैचिंग शूज के साथ ग्रीन एथलीजर सेट को चुना था. दूसरी ओर, नीतू कपूर ऑल-ब्लैक लुक में दिखीं और उनकी पोती राहा ऑल-व्हाइट में काफी क्यूट लग रही थी. क्यूटनेस की इस खुराक से पहले, राहा ने कपूर घर में गणेश चतुर्थी समारोह में सुर्खियां बटोरी थीं.