मुंबई :आलिया भट्ट ने दूसरी बार बिग फैशन इवेंट मेट गाला में दस्तक दी है. इससे पहले साल 2023 में आलिया ने मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाया था. अब बॉलीवुड की गंगूबाई ने मेट गाला 2024 में भी अपने देसी लुक से फैंस का दिल जीता है. इधर, आलिया भट्ट मेट गाला 2024 से अपने वतन लौट चुकी हैं. इससे पहले, बीती रात एक्ट्रेस ने घर वापसी से पहले अपनी मेट गाला की टीम की जमकर तारीफ की है.
आलिया भट्ट ने एक अपनी इंस्टास्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस अपनी मेट गाला 2024 की टीम के साथ दिख रही हैं. इस तस्वीर में मेट गाला 2024 के लिए आलिया भट्ट की डिजाइनर साड़ी तैयार करने वाले पॉपुलर फैशन डिजाइनर सब्यासाची और अनीता श्रॉफ अदजानिया भी दिख रही हैं.
इस तस्वीर को शेयर कर आलिया भट्ट ने लिखा है, टीम वर्क ने मेट का ड्रीम वर्क बनाया है.' इस तस्वीर में आलिया भट्ट उसी खबसूरत साड़ी में दिख रही हैं, जो उन्होंने मेट गाला के रेड कार्पेट पर पहनी थी. वहीं, सब्यासाची भी अपने कॉस्ट्यूम में खूब सजे-धजे दिख रहे हैं.