मुंबई : आलिया भट्ट अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. आलिया भट्ट जो भी कहती हैं खुलकर कहती हैं. आलिया सोशल मीडिया पर ट्रोल होने पर भी अपना गुस्सा जाहिर कर देती हैं. इससे पता चलता है कि आलिया जितनी खुले दिलवाली हैं, उतनी हीं गलत बात पर खुलकर बोलने वाली भी हैं. आलिया भट्ट ने अब सोशल मीडिया पर अपने नए पोस्ट से सनसनी मचा दी है. दरअसल, आलिया भट्ट ने उन लोगों की क्लास लगाई है, जिन्होंने उनके बोटोक्स सर्जरी वाली अफवाहें उड़ाई थीं. आलिया ने अपने नए पोस्ट में इन लोगों को जमकर लताड़ लगाई है.
आलिया भट्ट ने सुनाई खरी-खरी
आलिया ने आज अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा है, कॉस्मेटिक सर्जरी या करेक्शन हर की किसी की अपनी च्वॉइस है, इसे जजमेंट करना बिल्कुल गलत है, शरीर आपका है और यह आपकी ही च्वॉइस है कि आप क्या करना चाहते हैं, अब इससे ज्यादा बेहूदापन क्या होगा, क्लिकबेट के लिए मेरे लिख दिया कि मेरी बोटोक्स सर्जरी फेल हो गई, मेरी मुस्कान को टेढ़ी बता रहे हैं, क्या मुझे लकवा मार गया है?, पता नहीं लोगों ने महिलाओं के प्रति यह क्या मजाक बना रखा है, बिना किसी की सबूत के मुझे पैरालाइज्ड बना दिया, एक बात लो इससे लोगों पर बुरा असर पड़ने वाला है, आपका तो कुछ जाएगा नहीं, लोग परेशान हो जाएंगे, मुझे समझ नहीं आता कि आप लोगों को ऐसा करके क्या मिलता है.
आलिया भट्ट का टूटा दिल