जयपुर: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार बुधवार दोपहर को घूमने के लिए जयपुर के आमेर महल पहुंचे. आमेर महल के जलेब चौक में पहुंचते ही लोगों को अक्षय कुमार के आने का पता चल गया. अक्षय कुमार के फैंस उनकी गाड़ी को घेरकर खड़े हो गए. करीब 20 मिनट तक अक्षय गाड़ी में ही बैठे रहे. ऐसे में वे बिना महल को देखे वापस लौट गए.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए अपने परिवार के साथ सोमवार को जयपुर पहुंचे थे. बुधवार दोपहर को करीब 12:10 बजे घूमने के लिए अक्षय अचानक आमेर महल पहुंच गए. उनके आमेर महल के जलेब चौक में पहुंचते ही लोगों को पता चल गया. ऐसे में फैंस ने उनकी गाड़ी को घेर लिया. करीब 20 मिनट तक अक्षय गाड़ी में बैठे रहे. ट्विंकल खन्ना और उनके बच्चे आमेर महल विजिट करने के बाद अक्षय कुमार के पास पहुंचे, तो फैंस को पता चला कि उनकी पत्नी और बच्चे भी आए हुए हैं.
गाड़ी में ही बैठे रहे अभिनेता अक्षय कुमार (ETV Bharat Jaipur) पढ़ें:फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार न्यू ईयर सेलिब्रेट करने परिवार के साथ पहुंचे गुलाबी नगरी - AKSHAY KUMAR IN RAJASTHAN
गाड़ी से बाहर निकले बिना ही अक्षय कुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रवाना हो गए. ट्विंकल खन्ना अपने बच्चों को लेकर पहले ही आमेर महल पहुंच चुकी थी और सामान्य पर्यटक की तरह टिकट लेकर आमेर महल का विजिट किया. इस दौरान किसी को भनक तक नहीं लगी कि ट्विंकल आमेर महल घूमने के लिए आई हुई है. अक्षय कुमार के आने की सूचना आमेर महल प्रशासन को भी नहीं थी. अक्षय कुमार भी अचानक ही आमेर महल पहुंचे थे.
पढ़ें:अचानक हाथी गांव पहुंचे 'राउडी राठौर' ? जयपुर में सेलिब्रेट करेंगे न्यू ईयर - AKSHAY KUMAR IN RAJASTHAN
एक दिन पहले अक्षय मंगलवार सुबह अचानक आमेर के हाथी गांव पहुंचे थे. उन्होंने यहां हाथियों को गुड़ और गन्ना खिलाया था. अक्षय के बच्चों ने हाथी सवारी का लुत्फ उठाया था. अक्षय कुमार ने हाथी गांव की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने हाथी गांव का भ्रमण कर हाथियों के रहन-सहन और दिनचर्या के बारे में भी जाना था. साथ ही हाथी गांव में स्टाफ के साथ फोटो क्लिक करवाई. अक्षय दिल्ली रोड पर आमेर इलाके में होटल लीला पैलेस में ठहरे हुए हैं.