मुंबई: देश में आज, 8 मार्च को महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाया जा रहा है. शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ देखने को मिल रहा है. इस खास दिन पर बॉलीवुड 'खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने फैंस को शिवरात्रि की शुभकामनाएं और बधाइयां दी हैं. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया को सहारा लिया है.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर अपने फैंस को बधाई दी है. बीते दिनों 'खिलाड़ी' कुमार ने भगवान शिव के गाने के लिए भी अपनी आवाज दी थी. एक्टर ने फिल्म 'ओएमजी 2' में भगवान शिव का रोल प्ले किया था. महाशिवरात्रि के मौके पर उन्होंने भगवान शिव की तस्वीर साझा की और लिखा, 'देवों के देव. हर-हर महादेव. महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं. जय महाकाल.'