दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'जय महाकाल', अक्षय कुमार ने फैंस को महाशिवरात्रि की दी शुभकामनाएं - Maha Shivaratri 2024

Maha Shivaratri 2024: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के प्रमोशन में व्यस्त है. बिजी शेड्यूल से समय निकालकर एक्टर ने अपने फैंस को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं.

Akshay Kumar
(फाइल फोटो- आईएएनएस)

By IANS

Published : Mar 8, 2024, 1:46 PM IST

मुंबई: देश में आज, 8 मार्च को महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाया जा रहा है. शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ देखने को मिल रहा है. इस खास दिन पर बॉलीवुड 'खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने फैंस को शिवरात्रि की शुभकामनाएं और बधाइयां दी हैं. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया को सहारा लिया है.

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर अपने फैंस को बधाई दी है. बीते दिनों 'खिलाड़ी' कुमार ने भगवान शिव के गाने के लिए भी अपनी आवाज दी थी. एक्टर ने फिल्म 'ओएमजी 2' में भगवान शिव का रोल प्ले किया था. महाशिवरात्रि के मौके पर उन्होंने भगवान शिव की तस्वीर साझा की और लिखा, 'देवों के देव. हर-हर महादेव. महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं. जय महाकाल.'

बता दें कि बीते सप्ताह अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शंभु नामक दिल को छू देने वाला एक गाना भी शेयर किया था. यह गाना उन्होंने खुद गाया है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि अब किस तरह से एक्टर के मन में भगवान शिव के प्रति अगाध श्रद्धा उत्पन्न हो रही है. वहीं, अगर अक्षय कुमार के एक्टिंग फ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही उनकी 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी हैं. यह ईद के मौके पर रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details