राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / entertainment

अक्षय कुमार ने परिवार संग झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ, नहीं दिखा लेपर्ड, लेकिन जमकर की तारीफ - AKSHAY KUMAR REACHED JHALANA

अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ जयपुर के झालाना लेपर्ड सफारी पहुंचे, जहां उन्होंने सफारी का आनंद लिया.

झालाना लेपर्ड सफारी पहुंचे अक्षय कुमार
झालाना लेपर्ड सफारी पहुंचे अक्षय कुमार (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 2, 2025, 7:46 PM IST

Updated : Jan 2, 2025, 8:02 PM IST

जयपुर :राजधानी की झालाना लेपर्ड सफारी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. गुरुवार शाम को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ झालाना लेपर्ड सफारी पहुंचे. इस दौरान डीसीएफ जगदीश गुप्ता, रेंजर जगदीश शर्मा और सहायक वनपाल कृष्ण कुमार मीणा समेत वन विभाग के कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चों के साथ झालाना में सफारी का आनंद लिया, हालांकि, दुर्भाग्यवश उन्हें इस दौरान लेपर्ड की साइटिंग नहीं हो पाई. अभिनेता और उनके परिवार को वन विभाग के कर्मचारियों ने लेपर्ड रिजर्व के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कराया. अक्षय कुमार ने जंगल के खूबसूरत नजारे का आनंद लिया और वहां मौजूद वन्यजीवों की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की.

झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें-अक्षय कुमार के आमेर महल पहुंचते ही कार को घेर खड़े हो गए फैंस, 20 मिनट गाड़ी में ही बैठे रहे अभिनेता

अक्षय ने की झालाना की जारीफ : अक्षय कुमार ने कहा कि जयपुर के बीचोबीच स्थित यह घना और खूबसूरत जंगल एक अद्भुत नजारा है. उन्होंने बताया कि हालांकि उन्हें इस बार लेपर्ड नहीं दिखे, लेकिन वह उम्मीद करते हैं कि वे फिर से आएंगे और इस बार लेपर्ड जरूर देखेंगे. अभिनेता ने वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को धन्यवाद दिया और जंगल के विभिन्न पक्षी, वन्यजीवों और वनस्पतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की.

लोगों ने अक्षय कुमार के साथ ली सेल्फी (ETV Bharat Jaipur)

अक्षय कुमार ने झालाना जंगल में घूमते हुए मोबाइल के कैमरे से जंगल के खूबसूरत दृश्य और अन्य वन्यजीवों की तस्वीरें भी लीं. इसके बाद उन्होंने लेपर्ड गैलरी का दौरा किया, जहां उन्होंने लेपर्ड्स के फोटोग्राफ्स देखे और वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ फोटोग्राफ्स क्लिक करवाए. इस दौरान वहां मौजूद उनके फैंस ने भी अभिनेता के साथ सेल्फी ली और तस्वीरें खींचीं. इससे पहले, अक्षय कुमार बुधवार दोपहर को आमेर महल पहुंचे थे. महल के जलेब चौक में पहुंचते ही उनके फैंस ने उनकी गाड़ी को घेर लिया. करीब 20 मिनट तक अक्षय कुमार गाड़ी में बैठे रहे, जबकि उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चे पहले ही महल पहुंच चुके थे. इसके बाद अक्षय कुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ महल का दौरा करने के बाद वापस लौट गए.

अक्षय ने परिवार संग झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें-फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार न्यू ईयर सेलिब्रेट करने परिवार के साथ पहुंचे गुलाबी नगरी

हाथी गांव की जमकर तारीफ :अक्षय कुमार ने मंगलवार सुबह अचानक आमेर के हाथी गांव का दौरा किया, जहां उन्होंने हाथियों को गुड़ और गन्ना खिलाया और अपने बच्चों के साथ हाथी सवारी का लुत्फ उठाया. उन्होंने हाथी गांव की जमकर तारीफ की और वहां के कर्मचारियों के साथ फोटो क्लिक करवाई. अक्षय कुमार ने अपने इस दौरे के दौरान हाथियों के रहन-सहन और उनकी दिनचर्या के बारे में भी जानकारी ली. अक्षय कुमार और उनका परिवार नए साल का जश्न मनाने के लिए सोमवार को जयपुर पहुंचे थे. वे जयपुर के दिल्ली रोड स्थित लीला पैलेस होटल में ठहरे हुए हैं, जहां उन्होंने खास अंदाज में नववर्ष का स्वागत किया.

Last Updated : Jan 2, 2025, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details