दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

नोएडा फिल्म सिटी बनाने की दौड़ में अक्षय कुमार की फर्म, लिस्ट में ये नाम भी शामिल - नोएडा फिल्म सिटी अक्षय कुमार

Noida Film City Project : नोएडा फिल्म सिटी बनाने की दौड़ में अक्षय कुमार की फर्म के साथ ही बोनी कपूर और टी-सीरीज का नाम भी शामिल हो चुका है. अक्षय कुमार समर्थित फर्म समेत चार कंपनियां नोएडा के पास फिल्म सिटी बनाने की दौड़ में शामिल हो चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 28, 2024, 8:21 PM IST

नोएडा:उत्तर प्रदेश के नोएडा में एयरपोर्ट के पास बन रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी को लेकरअधिकारियों ने जानकारी दी है. इस बीच अपडेट देते हुए अधिकारियों ने बताया कि फिल्म सिटी को लेकर टी-सीरीज, अभिनेता अक्षय कुमार और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनियों के साथ ही कुल चार लोगों को एंट्री दे दी गई है. इन बोली लगाने वालों ने नोएडा में बन रहे फिल्म सिटी के संभावित डेवलपर के रूप में अंतिम दौर में प्रवेश कर लिया है.

बता दें कि सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (टी-सीरीज), सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड, बोनी कपूर समर्थित बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी और फिल्म मेकर के सी बोकाडिया और अन्य द्वारा समर्थित लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों के सामने प्रोजेक्ट के लिए प्रेजेंटेशन दिया. परियोजना के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि सभी चार बोलीदाताओं ने तकनीकी आधार पर प्रवेश पा लिया है और अब इंटरनेशनल फिल्म सिटी कंसेशनायर या डेवलपर के लिए वित्तीय बोली 30 जनवरी को दोपहर ढाई बजे लगेगी.

अधिकारियों ने कहा कि 'सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड की ओर से अक्षय कुमार डिजिटल रूप से शामिल हुए, जबकि बेव्यू प्रोजेक्ट्स से जुड़े बोनी कपूर, ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण ऑफिस में मौजूद थे'. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना फिल्म सिटी नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेसवे से लगी 1,000 एकड़ भूमि पर फैली इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के रूप में की गई है. यह प्रोजेक्ट आगामी नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सेक्टर 21 में स्थित है.

यह भी पढ़ें:WATCH : समंदर किनारे छोटे मियां टाइगर को ट्रेनिंग देते नजर आए बड़े मियां अक्षय, बोले- 'बागी' को 'खिलाड़ी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details