मुंबई : अक्षय कुमार बीते दो सालों से बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पा रहे हैं. अक्षय अपने फैंस के लिए एक के बाद एक शानदार फिल्में लाए, लेकिन बदकिस्मती से एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काम नहीं कर सकी. वहीं, अक्षय कुमार की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'सरफिरा' भी बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते के अंदर ही दम तोड़ गई. वहीं, अब अक्षय कुमार कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'खेल-खेल में' से फिर बॉक्स ऑफिस पर हाजिर हैं. वहीं, आज 2 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. वहीं, ट्रेलर रिलीज इवेंट में अक्षय कुमार ने बैक-बैक बॉक्स ऑफिस फेलियर पर खुलकर अपना पक्ष रखा है.
जो भी कमाता हूं, अपने दम पर कमाता हूं- अक्षय कुमार
जो होता है, अच्छे के लिए होता है, मैं इतना सोच विचार नहीं करता, मैं आपको बताऊं, चार-पांच फिल्में नहीं चलीं, ऐसे-ऐसे मैसेज आते हैं, जैसे कि सॉरी यार, मैं कहता हूं फिक्र मत कर, सब ठीक हो जाएगा, मरा नहीं हूं, मरा नहीं हूं मैं, मुझे संवेदना वाले मैसेज आते हैं, एक ने लिख भी दिया, भाई आप चिंता मत करो और आप वापसी करोगे, मैं उसको फोन करको बोला, भाई तू ये क्यों लिख रहा है, बैक मतलब मैं गया कहां हूं, इधर ही हूं, काम करते रहूंगा, चाहे लोग कुछ भी बोले हमेशा काम करते रहूंगा, सुबह उठना है, कसरत करना है, काम पर जाना है और फिर घर आना है, जो भी कमाता हूं, अपने दम पर कमाता हूं, किसी से कभी कुछ मांगा नहीं है, मैं अपनी आखिरी सांस तक शूट करता रहूंगा'.
'खेल-खेल में' के बारे में
बता दें, फिल्म 'खेल-खेल में' को मुद्दसर अजीज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म आज शानदार और कॉमेडी से भरपूर ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ फरदीन खान, एमी विर्क, आदित्य सील, वाणी कपूर, तापसी पन्नू और प्रज्ञा जायसवाल अहम रोल में हैं. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी.
बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में
सरफिरा (2024)
बड़े मियां छोटे मियां (2024)
मिशन रानीगंज (2023)
सेल्फी (2023)
राम सेतू (2022)
कटपुतली (2022)
रक्षा बंधन (2022)
सम्राट पृथ्वीराज (2022)
बच्चन पांडे (2022)
अतरंगी रे (2021)