जयपुर: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों जयपुर के चौमूं में अपनी आगामी फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने बुधवार को चौमूं पैलेस होटल में अपनी फिल्म 'स्काई फोर्स' का गाना रिलीज किया. यह गाना देशभक्ति का जज्बा जगाने वाला है. फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को रिलीज होगी. यह मूवी देशभक्ति और साहस की अनसुनी कहानी पर आधारित है.
अक्षय ने रिलीज किया अपना नया गाना (ETV Bharat Jaipur) फिल्म एक्टर अक्षय कुमार ने बुधवार को होटल चौमूं पैलेस में 'स्काई फोर्स' के पहले गाने 'माय' को लॉन्च किया. अक्षय कुमार ने कहा कि गाना बहुत ही अच्छा है. हमारी इच्छा थी की फिल्म का यह गाना राजस्थान में पेश किया जाए. होटल की बालकनी में खड़े होकर सबसे पहले अक्षय कुमार ने दर्शकों का अभिवादन किया. इस दौरान पीछे से तिरंगे के रंगों को उड़ाकर देशभक्ति के रंग दिखाए गए.
पढ़ें:फिल्म भूत बंगला की शूटिंग के लिए जयपुर पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार - AKSHAY KUMAR REACHED JAIPUR
इस मौके पर डेब्यूडेंट वीर पहाड़िया भी मौजूद रहे. अक्षय कुमार ने कहा कि फिल्म 'स्काई फोर्स' देश के वीर जवानों को समर्पित है. वीर जवानों के जज्बे, बहादुरी, त्याग और देश प्रेम की कहानी है. इस दौरान अक्षय ने अपनी फिटनेस को लेकर कहा कि फिटनेस के लिए टाइम निकालना बहुत जरूरी है. अगर किसी के पास अपनी फिटनेस के लिए टाइम नहीं है, तो अपने आप पर लानत है. फिटनेस बहुत जरूरी चीज है. अगर आप अपने शरीर को एक घंटा नहीं दे सकते, तो इससे अच्छा मर जाओ.
पढ़ें:अक्षय कुमार के आमेर महल पहुंचते ही कार को घेर खड़े हो गए फैंस, 20 मिनट गाड़ी में ही बैठे रहे अभिनेता - AKSHAY KUMAR IN AMER MAHAL
वहीं वीर पहाड़िया ने कहा कि 'स्काई फोर्स' फिल्म का यह गाना सुनकर सभी भारतवासियों का दिल गर्व से भर जाएगा. यह गाना शहीदों को समर्पित है. फिल्म के इस पहले गाने को संगीतकार तनिष्क बागची ने कंपोज किया है. दिल को छू लेने वाले बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. जिन सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की है, उन सैनिकों को यह गाना समर्पित किया गया है. फिल्म 'स्काई फोर्स' जिओ स्टूडियोज और मेडोक फिल्म के बैनर तले बनी है. यह अनकही सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज होगी.