दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इस साउथ सुपरस्टार ने किया ऐसा रियल स्टंट, एक्टर की डेयरिंग देख छूट जाएगा पसीना - Ajith Kumar - AJITH KUMAR

Ajith Kumar Stunt : इस साउथ सुपरस्टार ने बिना किसी बॉडी डबल के तेजी से दौड़ती कार को पलटने का ऐसा स्टंट किया है, जिसे देख किसी के भी पसीने छूट जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 4, 2024, 2:54 PM IST

हैदराबाद :तमिल सुपरस्टार अजित कुमार साल 2023 तमिल एक्शन फिल्म 'थुनिवू' से धमाका करने के बाद एक बार एक्शन मसाला फिल्म लेकर आ रहे हैं. अजित अपनी अगली एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'विदा मूयार्ची' से चर्चा में हैं. 'विदा मूयार्ची' मौजूदा साल में ही रिलीज होने जा रही है. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है. इस 'विदा मूयार्ची' को मगिज थिरूमेनी डायरेक्ट करने जा रहे हैं. वहीं, फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म की शूटिंग से अजित के डेडली एक्शन का वीडियो शेयर किए हैं.

पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

लाइका प्रोडक्शन्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन घातक एक्शन सीक्वेंस के वीडियो शेयर किये हैं, जिसमें पहले वीडियो में अजीत फिल्म के नेगेटिव रोल में दिख रहे घायल एक्टर को कार में तेजी से ले जा रहे हैं, आप देखेंगे की तेजी से दौड़ रही ये कार पलट जाती है और कार के बलून खुल जाते हैं. वहीं, दूसरी और तीसरी वीडियो में यही सीन कार के बाहर और ऊपर से लिया गया है.

इन वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, बहादुरी की कोई सीमा नहीं होती है, बिना किसी बॉडी डबल के विदा मूयार्ची में अजित का डेयरिंग स्टंट सीक्वेंस'.

फिल्म के बारे में

220 करोड़ रुपये के बजट में बन रही इस फिल्म में अजित कुमार के साथ अर्जन सरजा, साउथ हसीना तृषा, रेगीना कैसेंड्रा और आरव अहम रोल में हैं. तमिल भाषा में बन रही इस फिल्म को लाइका प्रोड्क्शन बैनर तले बनाया जा रहा है. फिल्म में अनिरुद्ध रविचंद्रर का म्यूजिक होगा. सिनेमैटोग्राफी का काम निरव शाह और ओम प्रकाश संभाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें : IPL टीम SRH के इस क्रिकेटर के बर्थडे बैश में दिखा ये साउथ सुपरस्टार, खुद खिलाया केक, वायरल हुईं तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details