दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'सिंघम अगेन' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, मुकेश-नीता अंबानी के कन्वेंशन सेंटर में ग्रैंड इवेंट होस्ट करेंगे रोहित शेट्टी - Singham Again Trailer - SINGHAM AGAIN TRAILER

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और आगामी फिल्म सिंघम अगेन की टीम फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शेट्टी ग्रैंड इवेंट में ट्रेलर लॉन्च करेंगे.

Singham Again
सिंघम अगेन (Film Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 3, 2024, 3:38 PM IST

मुंबई:सिंघम अगेन 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. कॉप यूनिवर्स की अगली किस्त में अजय देवगन के साथ-साथ कई स्टार कास्ट भी हैं. रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की टीम जल्द ही ट्रेलर लॉन्च करने की तैयारी में है. टीम 7 अक्टूबर को फैंस के लिए एक ग्रैंड इवेंट में इस दिवाली पर रिलीज होने वाली सिंघम अगेन के ट्रेलर लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है.

यहां होगा सिंघम अगेन का ग्रैंड इवेंट

आगामी फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर 7 अक्टूबर को मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया जाएगा. फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार अहम रोल में हैं. उम्मीद है कि ये सभी एक्टर-एक्ट्रेस ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मौजूद होंगे. इनके साथ ही मीडिया और स्टार कास्ट के फैंस को भी ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च का हिस्सा बनने के लिए इनवाइट किया जाएगा. मेकर्स चाहते हैं कि ट्रेलर फिल्म जितना ही ग्रैंड हो.

सिंघम अगेन ने की डिजीटल राइट्स में कमाई

आपको बता दें कि सिंघम अगेन के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स ने 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह अजय देवगन और रोहित शेट्टी दोनों के लिए सबसे बड़ी नॉन-थियेट्रिकल डील है. रोहित शेट्टी की फिल्मों ने हमेशा दर्शकों की जबरदस्त मांग के कारण सैटेलाइट प्लेयर्स से बड़ी रकम हासिल की है, वहीं सिंघम अगेन को डिजिटल प्लेयर्स ने भी प्रीमियम कीमत दी है. और क्यों नहीं? इस फिल्म में पिछले कुछ दशकों में किसी फीचर फिल्म के लिए सबसे बड़ा कलाकारों का सेट-अप है.

सिंघम अगेन रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है और सिंघम रिटर्न्स की अगली फिल्म है. यह दिवाली के त्यौहार के अवसर पर सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है. फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार अहम रोल में हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details