मुंबई:सिंघम अगेन 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. कॉप यूनिवर्स की अगली किस्त में अजय देवगन के साथ-साथ कई स्टार कास्ट भी हैं. रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की टीम जल्द ही ट्रेलर लॉन्च करने की तैयारी में है. टीम 7 अक्टूबर को फैंस के लिए एक ग्रैंड इवेंट में इस दिवाली पर रिलीज होने वाली सिंघम अगेन के ट्रेलर लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है.
यहां होगा सिंघम अगेन का ग्रैंड इवेंट
आगामी फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर 7 अक्टूबर को मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया जाएगा. फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार अहम रोल में हैं. उम्मीद है कि ये सभी एक्टर-एक्ट्रेस ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मौजूद होंगे. इनके साथ ही मीडिया और स्टार कास्ट के फैंस को भी ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च का हिस्सा बनने के लिए इनवाइट किया जाएगा. मेकर्स चाहते हैं कि ट्रेलर फिल्म जितना ही ग्रैंड हो.