WATCH: जब स्टेज पर ऐश्वर्या राय ने कहा, 'अभिषेक यू आर द बेस्ट हसबैंड इन द वर्ल्ड', सास-ससुर के नाम किया था बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड - AISHWARYA STAR OF DECADE AWARD
अभिषेक बच्चन से तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या का एक थ्रोबैक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो काफी दिलचस्प है.
ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन-अमिताभ बच्चन (Getty Images)
मुंबई: मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें इस वक्त काफी जोर पकड़ रही हैं. इसी बीच उनके कई थ्रोबैक वीडियो और इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें उन्होंने अपनी फैमिली को लेकर बात की है. अब हाल ही में ऐश्वर्या का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है जो एक अवार्ड फंक्शन का है. इस फंक्शन में ऐश्वर्या को Star Of Decade (Female) अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस अवार्ड को ऐश्वर्या ने अपने इन लॉ को डेडिकेट किया. यह वीडियो याद दिलाता है कि किस तरह उस वक्त बच्चन परिवार में सबकुछ ठीक था. लेकिन अब वो बात नहीं रही.
सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो
इस वक्त बॉलीवुड गलियारों में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की खूब अफवाहें उड़ रही हैं. ऐसे में ऐश्वर्या के इस वायरल थ्रोबैक वीडियो ने फैंस को पुराने दिनों की याद दिला दी. साल 2009 में ऐश्वर्या को Star Of The Decade Award (Female)अवार्ड से नवाजा गया था. उन्हें यह सम्मान फिल्म हम दिल दे चुके सनम और देवदास के लिए दिया गया था.
सास-ससुर को डेडिकेट किया अवार्ड
Star Of The Decade अवार्ड लेने स्टेज पर पहुंची ऐश ने इस सम्मान के लिए अपनी फैमिली का आभार व्यक्त किया. आईफा अवार्ड 2009 में उनके माता-पिता, सास ससुर और पति अभिषेक बच्चन मौजूद थे. इस अवार्ड को जीतने पर उन्होंने कहा- यग एक मिनी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड की तरह है. मां-पापा ये आपके त्याग और आशीर्वाद का परिणाम है जो आपने मेरे लिया किया. मां और पा (जया बच्चन और अमिताभ बच्चन) मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मैं आपके परिवार का हिस्सा हूं. थैंक्यू मेरे काम की सराहना करने के लिए.
अभिषेक को कहा कहा-बेस्ट हसबैंड
माता पिता और सास ससुर को क्रेडिट देने के बाद ऐश्वर्या ने कहा, 'अभिषेक यू आर द बेस्ट हसबैंड इन द वर्ल्ड (आप इस दुनिया के बेस्ट हसबैंड हो), आई लव यू. मुझे बेस्ट फैमिली देने के लिए भगवान आपका धन्यवाद.
बता दें अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में अलग अलग पहुंचने और पैपराजी को साथ में पोज ना देने के कारण अभिषेक और ऐश्वर्या राय के तलाक लेने की अफवाहें उड़ी. एक ओर जहां ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या अलग पहुंचे थे वहीं अभिषेक अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे. उसक बाद भी कई इवेंट्स में ऐश को अपनी बेटी आराध्या के साथ देखा गया. हालांकि इस पर दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है. ना तो तलाक की अफवाहों को लेकर कोई खंडन किया गया और ना ही हामी भरी गई है. अभिषेक और ऐश की तलाक की बात पर ऐसी चुप्पी फैंस को बैचेन कर रही है कि आखिर चल क्या रहा है.