मुंबई : कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 से बीते रविवार भारत लौटीं पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने भी देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा कर दिया है. ऐश्वर्या राय ने भी लोकसभा चुनाव 2024 में पांचवें चरण के चुनाव में वोट कर अपने फैंस को बड़ा संदेश पहुंचाया है. आज 20 मई को पांचवें चरण की वोटिंग में आठ राज्यों में सुबह से वोटिंग जारी है. इधर, इसमें महाराष्ट्र का सबसे अमीर शहर मुंबई भी शामिल हैं. मुंबई में सुबह से बॉलीवुड स्टार वोट डालने जा रहे हैं. अब ऐश्वर्या राय दोपहर के बाद वोट करने पहुंची हैं.
कान्स से लौट डाला वोट
ऐश्वर्या राय के बारे में बता दें बीती 14 मई से शुरू हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में उन्होंने अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाया. यहां वह अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ पहुंची थीं. वहीं, अब बीती 19 मई को फ्रांस के कान्स शहर से मुंबई लौटीं ऐश्वर्या राय ने आज वोट डालकर समाज में बड़ा मैसेज पहुंचाने का काम किया है, लेकिन पोलिंग बूथ पर ऐश्वर्या राय अपने स्टार ससुर अमिताभ बच्चन के साथ अकेली ही पहुंची हैं.
बता दें, ऐश्वर्या के हाथ में प्लास्टर हैं और इसके बावजूद वह पहले तो कान्स गईं और फिर वहां से आकर एक्ट्रेस ने भारत के जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाया. ऐश्वर्या राय को यहां व्हाइट रंग कॉस्ट्यूम में देखा गया है और उनके दाहिने हाथ में प्लास्टर लगा हुआ है.
ऐश्वर्या राय का वर्कफ्रंट