मुंबई:सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म 'रुसलान' के साथ सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार हैं. इस बीच फिल्म मेकर्स लगातार अपकमिंग फिल्म से पोस्टर्स लगातार शेयर कर रहे हैं. वहीं, फिल्म का पहला गाना रिलीज को तैयार है. इस बीच निर्माताओं ने फिल्म के गाने की रिलीज से पहले आयुष शर्मा और सुश्री मिश्रा का एक शानदार पोस्टर शेयर किया है, जिसमें दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री नजर आ रही है. बता दें कि शानदार पोस्टर को देखने के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
'रुसलान' के सॉन्ग से पहले आयुष-सुश्री का पोस्टर रिलीज, दिखी कमाल की केमिस्ट्री - Aayush Sushrii Ruslaan song poster
Ruslaan Song First Aayush Sushrii Poster : 'रुसलान' के मेकर्स ने फिल्म के गाने की रिलीज से पहले आयुष शर्मा और एक्ट्रेस मिश्रा का एक शानदार पोस्टर रिलीज कर दिया है. यहां देखिए 'रुसलान' का पोस्टर.
!['रुसलान' के सॉन्ग से पहले आयुष-सुश्री का पोस्टर रिलीज, दिखी कमाल की केमिस्ट्री Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-03-2024/1200-675-21007952-thumbnail-16x9-image.jpg)
By IANS
Published : Mar 17, 2024, 6:31 PM IST
|Updated : Mar 17, 2024, 7:02 PM IST
बता दें कि रुसलान का गाना 19 मार्च को रिलीज होने वाला है. अपनी शानदार धुन और अच्छी लिरिक्स के साथ गाना 'ताड़े' एक ऐसा ट्रैक बनने का वादा करता है जिसे लोगों के दिमाग से निकालना मुश्किल होगा. पोस्टर में गाने की झलक दिखाई गई है. गाना सारेगामा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा रहा है. इस मोस्ट अवेटेड गाने को विशाल मिश्रा ने गाया और संगीतबद्ध किया है. बोल शब्बीर अहमद के हैं. अपने शानदार कलाकारों, मनमोहक कहानी और मंत्रमुग्ध कर देने वाले संगीत के साथ 'रुस्लान' एक ऐसी एक्शन फिल्म बनने के लिए तैयार है जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी. गाना 'ताड़े' की रिलीज का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और यह गाना दर्शकों को एक संगीतमय यात्रा पर ले जायेगा जो क्रेडिट रोल खत्म होने के बाद भी दिलों में लंबे समय तक बना रहेगा.
आयुष शर्मा ने कहा कि संगीत में दिल और आत्मा को छूने की अनोखी शक्ति होती है. 'रुसलान' के गीत 'ताड़े' के साथ हम एक ऐसा मेलोडी साझा करने के लिए उत्साहित हैं जिससे हम प्यार करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि विशाल ने अभूतपूर्व काम किया है और एक ऐसा ट्रैक बनाया है जिसमें भावनाओं और लय का मिश्रण है. 'ताड़े' के जादू में डूबने के लिए तैयार हो जाइए. हम जल्द ही इस मनमोहक रचना को दुनिया के सामने पेश करेंगे. फिल्म में आयुष शर्मा-सुश्री मिश्रा के साथ जगपति बाबू और विद्या मालवड़े भी अहम रोल में हैं. 'रुस्लान' का निर्देशन करण एल बुटानी ने किया है और यह फिल्म 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.