मुंबई: हीरामंडी एक्ट्रेसेस अदिति राव हैदरी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ से एक सिंपल ट्रेडिशनल साउथ इंडियन शादी समारोह में विवाह किया. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं और खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. नेटिजन्स उनके लुस से लेकर उनकी मेहंदी, लोकेशन तक की तारीफें कर रहे हैं. वहीं अदिति की मेहंदी ने भी सबका ध्यान खींचा है. दरअसल उन्होंने शादी में मिनिमल मेहंदी लुक अपनाया, उन्होंने हाथ और पैर दोनों में अर्द्धचंद्राकार वाली मेहंदी लगाई है जो वाकई मे बहुत खूबसूरत लग रही है. वहीं यह ट्रेंड नया नहीं हैं हमारी कई बॉलीवुड डीवाज की अपनी शादी में पहली पसंद मेहंदी की मिनिमल डिजाइन रही है जो सिंपल और खूबसूरत है. आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी से लेकर परिणीति चोपड़ा तक, आइए कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस की मेहंदी पर नजर डालते हैं जिन्होंने मिनिमल मेहंदी लुक अपनाया.
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने अप्रैल 2022 में रणबीर कपूर से शादी की. अपने डी-डे के लिए, उन्होंने आइवरी सब्यसाची साड़ी चुनी और अपने हाथों को एक सिंपल मंडला से इंस्पायर मेंहदी डिजाइन से सजाया, जो उनकी शादी की ड्रेस के साथ पूरी तरह से मैच कर रही थी.
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा ने पिछले साल सितंबर 2023 में AAP नेता राघव चड्ढा के साथ शादी की. इस भव्य डेस्टिनेशन वेडिंग के वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रहीं. पेस्टल रंग के आउटफिट्स में दोनों एक-दूसरे के साथ परफेक्ट लग रहे थे. इस दौरान, एक्ट्रेस ने सिंपल और खूबसूरत और सीधे पैटर्न से सजी मेहंदी से सभी का दिल जीत लिया.