दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सिद्धार्थ-अदिति ने मंदिर जाकर गुपचुप रचा ली शादी, फैंस कर रहे वेडिंग तस्वीरों का इंतजार - Aditi Rao Hydari and Siddharth - ADITI RAO HYDARI AND SIDDHARTH

Aditi Rao Hydari and Siddharth : सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने अपने प्यार पर मुहर लगाते हुए शादी जैसे पवित्र बंधन में बंध गए हैं. जी हां, कपल इस राज्य में एक मंदिर में जाकर गुपचुप रूप से शादी रचा ली है.

Aditi Rao Hydari and Siddharth
Aditi Rao Hydari and Siddharth

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 27, 2024, 2:51 PM IST

मुंबई :सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने लंबी रिलेशनशिप के बाद तेलंगाना के एक मंदिर में गुपचुप शादी रचा ली है. सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी की सीक्रेट मैरिज का सोशल मीडिया पर खूब शोर हो रहा है. कहा जा रहा है कि कपल ने श्री रंगानायक मंदिर में सात फेरे ले एक-दूजे का हाथ जन्म-जन्म के लिए थाम लिया है. सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने अपनी शादी की खबरों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन इधर, इस कपल के फैंस उनकी शादी की पहली तस्वीरें और उनके मुंह से इसकी पुष्टि होने का इंतजार कर रहे हैं.

कहां रचाई गुपचुप शादी?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सिद्धार्थ और अदिति ने आज 27 मार्च को ही अपनी लव रिलेशनशिप को शादी जैसे पवित्र बंधन में तब्दील कर लिया है. कहा जा रहा है कि इस चर्चित कपल ने जल्दबाजी में शादी कर अपना घर बसाया है.

कपल की साथ में पहली फिल्म

गौरतलब है कि साल 2021 में तेलुगू फिल्म 'महा समुद्रम' में इस कथित नवविवाहित जोड़े ने पहली बार साथ में काम किया था. इसके बाद से कहा जाने लगा था कि सिद्धार्थ और अदिति की लव-स्टोरी यहीं से शुरू हुई है. वैसे कहना गलत नहीं होगा, इस फिल्म के बाद से कपल को कई बार कई बी-टाउन इवेंट में एक साथ शिरकत करते देखा गया था. इतना ही नहीं कपल एक-दूजे के सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करता आया है.

सिद्धार्थ और अदिति दोनों थे तलाकशुदा

बता दें, अदिति राव की पहली शादी 2009 में एक्टर सत्यदीप मिश्रा से हुई थी. शादी के चार साल बाद ही इनका तलाक हो गया. वहीं, बीते साल 2023 में सत्यदीप मिश्रा ने बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता से शादी की थी. मसाबा गुप्ता की भी यह दूसरी शादी थी. मसाबा ने पहली शादी (2015-2019) प्रोड्यूसर मधु मंटेना से की थी.

वहीं, सिद्धार्थ ने पहली शादी साल 2003 में की थी और शादी के चार साल बाद सिद्धार्थ का भी तलाक हो गया था. आज सिद्धार्थ की उम्र 44 और अदिति की उम्र 37 साल है.

ये भी पढ़ें :

Aditi Rao-Siddharth Dance On Tum Tum : अदिति राव -सिद्धार्थ ने 'टम टम' पर किया मजेदार डांस, देखें वायरल वीडियो

Aditi Rao Hydari : सिद्धार्थ ने रोमांटिक अंदाज में किया 'पार्टनर' अदिति राव हैदरी को बर्थडे विश, बोले- Happy Birthday Partner


ABOUT THE AUTHOR

...view details