मुंबई : सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी को लेकर बीती 27 मार्च को खबरों में कहा जा रहा था कि कपल ने तेलंगाना के एक मंदिर में जाकर गुपचुप शादी रचा ली, लेकिन आज सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में कपल अपनी सगाई की रिंग फ्लॉन्ट करते दिख रहा है. इस तस्वीर को शेयर कर कपल ने बताया है कि उनकी सगाई हो गई है.
एक-दूजे के हुए अदिति और सिद्धार्थ
सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिलकर अपनी सगाई की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में आप दे सकते हैं कि कपल कैसे खुशी-खुशी अपनी सगाई की रिंग फ्लॉन्ट कर रहा है. सिद्धार्थ को ग्रीन रंग की टी-शर्ट में देखा जा रहा है. इस तस्वीर को शेयर कर सिद्धार्थ ने लिखा है, इंगेज्ड, उसने हां कह दिया. वहीं, अदिति इस तस्वीर को शेयर कर लिखा हैं, इंगेज्ड, उन्होंने हां कह दिया'.
अदिति और सिद्धार्थ को फैंस और सेलेब्स दे रहे बधाई
अदिति और सिद्धार्थ को सगाई करने पर बधाईयों का तांता लग गया है. प्रियंका चोपड़ा की सहेली अंजुला आचार्य ने लिखा है बधाई हो. आयुष्मान खुराना ने ब्लैक हार्ट इमोजी शेयर किया है. एक्ट्रेस और सिंगर सोफी चौधरी ने लिखा है, आप दोनों को बधाई'. वहीं, कपल के फैंस दोनों के लिए कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी शेयर क रहे हैं.
कपल की साथ में पहली फिल्म
गौरतलब है कि साल 2021 में तेलुगू फिल्म 'महा समुद्रम' में इस कथित नवविवाहित जोड़े ने पहली बार साथ में काम किया था. इसके बाद से कहा जाने लगा था कि सिद्धार्थ और अदिति की लव-स्टोरी यहीं से शुरू हुई है. वैसे कहना गलत नहीं होगा, इस फिल्म के बाद से कपल को कई बार कई बी-टाउन इवेंट में एक साथ शिरकत करते देखा गया था. इतना ही नहीं कपल एक-दूजे के सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करता आया है.