हैदराबाद :नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रोहन मेहरा, श्रेया धवंतरी और डायना पेंटी स्टरार सुपरनैचुरल और सस्पेंसिव फिल्म अद्भुत का ट्रेलर आज 24 अगस्त को रिलीज हो गया है. फिल्म अद्भुत में नवाजुद्दीन एक डिडेक्टिव की भूमिका में नजर आने वाले हैं. अद्भुत का ट्रेलर सांस थमा देने वाला और सुपरनैचुरल पावर के साथ-साथ काफी सस्पेंसिव भी है. फिल्म को सबीर खान ने डायरेक्ट किया है. आइए जानते हैं कैसा है अद्भुत का ट्रेलर.
कैसा है अद्भुत का ट्रेलर
अद्भुत के ट्रेलर की शुरुआत फिल्म की लीड कपल रोहन मेहरा और श्रेया की बातचीत से होती है और फिर दोनों इंटिमेट होते दिखते हैं. रोहत और श्रेया इंटिमेट हो रहे ही होते हैं कि घर का दरवाजा अचानक खुलता है और फिर इसके बाद खेल शुरु होता है एक अनदेखी बुरी शक्ति का. यह बुरी शक्ति कौन है, क्यों आई है और क्यों रोहन-श्रेया के पीछे पड़ी है, इसका पता लगाने के लिए ट्रेलर में बतौर डिडेक्टिव नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री होती है.
अद्भुत के ट्रेलर के अंत में देखने को मिलता है कि यह बुरी शक्ति फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रेया पर पूरी तरह से हावी हो चुकी है और वह हाथ में खंजर लिए छत से नीचे कूद जाती है. अब इसका खुलासा करने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पूरी जांच निर्भर है.