झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / entertainment

माधुरी दीक्षित के सबसे बड़े फैन ने खास अंदाज में मनाया उनका बर्थडे, वोटरों को कर रहे जागरूक - Madhuri Dixit birthday - MADHURI DIXIT BIRTHDAY

Madhuri Dixit birthday. जमशेदपुर के साकची में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का जन्मदिन उनके प्रशंसक पप्पू सरदार ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए मनाया. इसके लिए माधुरी दीक्षित के पोस्टर भी लगाए गए.

Madhuri Dixit birthday
कोलाज इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 15, 2024, 6:57 AM IST

Updated : May 15, 2024, 7:15 AM IST

खास अंदाज में मनाया गया माधुरी दीक्षित का बर्थडे (ETV BHARAT)

जमशेदपुर: धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का आज जन्मदिन है. मंगलवार को साकची हांडी लाइन स्थित मनोहर चाट दुकान में उनके प्रशंसक पप्पू सरदार ने मतदाता जागरूकता संदेश के साथ उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया. दुकान में मतदान जागरूकता से संबंधित विभिन्न संदेशों वाले बैनर-पोस्टर के साथ-साथ मिट्टी से बनी कई आकर्षक मूर्तियां सजाई गई.

सबसे पहले शाम को दुकान में माधुरी दीक्षित की लंबी उम्र के लिए पंडित संतोष कुमार त्रिपाठी द्वारा भगवान गणेश की पूजा की गई. भगवान गणेश की मूर्ति के जरिए भी मतदाताओं को जागरूक किया गया. रात नौ बजे आदिवासी समाज की महिलाओं ने मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश देने वाले पोस्टर के साथ सरहूल नृत्य किया.

रात 10.30 बजे केक काटने का कार्यक्रम हुआ. दिनभर खासकर महिलाओं और युवतियों में मतदान जागरूकता संदेश वाले पोस्टर के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही. जमशेदपुर में शनिवार 25 मई को लोकसभा चुनाव होंगे, तब तक दुकान में मतदाता जागरूकता संदेश प्रदर्शित किए जाएंगे.

दूसरे दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे चेशायर होम, करनडीह में रहने वाले दिव्यांगों (विशिष्ट व्यक्तियों) के साथ माधुरी दीक्षित के जन्मदिन की खुशियां साझा की जाएंगी. इस मौके पर उन्हें भोजन और उपहार प्रदान किए जाएंगे. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुधवार, 15 मई की शाम निःशुल्क चाट का वितरण किया जाएगा.

बता दें कि पिछले 28 वर्षों से प्रत्येक वर्ष अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का जन्मदिन मनाने वाले शहर के पप्पू सरदार ने माधुरी के भक्त के रूप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इसे सफल बनाने में उनके अनेक शुभचिंतकों ने उनका सहयोग किया है.

यह भी पढ़ें:WATCH: 1200 KM का सफर तय कर हैदराबाद से पलामू पहुंचा ये वोटर, हालात पर लिख दी कविता

यह भी पढ़ें:लोकतंत्र के सच्चे पुजारी हैं लातेहार के देवबार गांव के लोग, ये कहते हैं 'पहले मतदान फिर कोई काम'

यह भी पढ़ें:लोकतंत्र के महापर्व में डाक विभाग का योगदानः लोगों तक नया वोटर आईडी कार्ड पहुंचाने के लिए कर रहा मेहनत

Last Updated : May 15, 2024, 7:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details