जयपुर: जिले की सांभर झील में इन दिनों बॉलिवुड और साउथ के दो सुपरस्टार अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. अभिनेता आमिर खान और रजनीकांत सांभर झील में अपनी नई फिल्म 'कुली' की शूटिंग कर रहे हैं. झील में कई एक्शन सीन फिल्माए जा रहे हैं. दोनों ही अभिनेता पिछले दो-तीन दिनों से सांभर स्थित एक रिजॉर्ट और साल्ट सर्किट हाउस में रुके हुए हैं. यहां दिन भर शूटिंग के बाद रात को दोनों रात को यहीं रुकते हैं.
दोनों 29 साल बाद कर रहे एक साथ काम : फिल्मी दुनिया के जानकारों का कहना है कि ऐसा मौका 29 साल बाद आया है, जब आमिर खान और रजनीकांत एक साथ काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म निर्देशक लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही है. सन पिक्चर्स इसके निर्माता है. फिल्म में आमिर खान कैमियो का रोल कर रहे हैं. झील में गत रविवार से शूटिंग चल रही है. यहां कई एक्शन शॉट फिल्माए गए हैं. सांभर कस्बे और झील क्षेत्र में पहले भी आमिर खान पीके मूवी में यहां शूटिंग कर चुके हैं.