चेन्नई :भारत सरकार ने लंबे समय से चर्चित नागरिकता संशोधन कानून (CAA) आम चुनाव 2024 से ठीक पहले लागू कर अपना वोट बैंक बंटोरने का काम किया है. ऐसा हम नहीं बल्कि सभी विपक्षी राजनीति पार्टियां कह रही हैं. पूरा विपक्ष इस बिल के खिलाफ हैं. वहीं, हाल ही में राजनीति में एंट्री करने वाले साउथ सुपरस्टार और तमिलागा वेट्री कड़गम के लीडर 'थलापति' विजय ने भी इस नागरिकता बिल को फालतू बताया है. एक्टर ने तमिलनाडू सरकार से अपने राज्य में ना लागू करने को कहा है.
थलापति विजय ने कहा, देश में नागरिकता संशोधन कानून 2019 और ऐसा कोई भी कानून लागू नहीं किया जा सकता है, क्योंकि देश में पहले से ही भाईचारा है, तो फिर ऐसे फालतू कानून की क्या जरूरत है'. एक्टर ने अपने राज्य की सरकार से विनती की है कि वह इस किस भी कीमत पर लागू ना करें.
CAA का विरोध करने वाले कौन?