दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

राजनीति में आते ही 'थलापति' विजय का मास्टरस्ट्रोक, CAA का किया विरोध, बोले- तमिलनाडु में नहीं होगा ये लागू - Actor Vijay calls CAA unacceptable

Actor Vijay calls CAA unacceptable : साउथ सुपरस्टार और तमिलागा वेट्री कड़गम के लीडर 'थलापति' विजय ने CAA का पुरजोर विरोध किया है.

'थलापति' विजय ने किया CAA का विरोध
'थलापति' विजय ने किया CAA का विरोध

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 12, 2024, 10:13 AM IST

Updated : Mar 12, 2024, 11:45 AM IST

चेन्नई :भारत सरकार ने लंबे समय से चर्चित नागरिकता संशोधन कानून (CAA) आम चुनाव 2024 से ठीक पहले लागू कर अपना वोट बैंक बंटोरने का काम किया है. ऐसा हम नहीं बल्कि सभी विपक्षी राजनीति पार्टियां कह रही हैं. पूरा विपक्ष इस बिल के खिलाफ हैं. वहीं, हाल ही में राजनीति में एंट्री करने वाले साउथ सुपरस्टार और तमिलागा वेट्री कड़गम के लीडर 'थलापति' विजय ने भी इस नागरिकता बिल को फालतू बताया है. एक्टर ने तमिलनाडू सरकार से अपने राज्य में ना लागू करने को कहा है.

थलापति विजय ने कहा, देश में नागरिकता संशोधन कानून 2019 और ऐसा कोई भी कानून लागू नहीं किया जा सकता है, क्योंकि देश में पहले से ही भाईचारा है, तो फिर ऐसे फालतू कानून की क्या जरूरत है'. एक्टर ने अपने राज्य की सरकार से विनती की है कि वह इस किस भी कीमत पर लागू ना करें.

CAA का विरोध करने वाले कौन?

भारत की मौजूदा सरकार द्वारा लाए गये इस कानून को राजनीति बताने वालो में एआईएमआईएम के असदुद्दीन औवेसी ने इसे सरकार का चुनावी स्टंट और अवैध इलेक्ट्रोकल बॉन्ड से लोगों का ध्यान हटाने के लिए नया हथकंडा बताया है. तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने साफ कहा है कि यह बंटवारे की राजनीति है. वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसका विरोध किया है.

विजय का वर्कफ्रंट

बता दें, विजय को पिछली बार फिल्म लियो में देखा गया था, जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में संजय दत्त भी अहम रोल में दिखे थे.

ये भी पढ़ें : WATCH : 'थलापति' विजय के पॉलिटिकल डेब्यू पर खुश हुए 'थलाइवा' रनजीकांत, बोले- बधाई हो


Last Updated : Mar 12, 2024, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details