सागर.बुंदेलखंड के पन्ना से बॉलीवुड तक का सफर करने वाले अभिनेता इश्तियाक खान बुंदेलखंड के कलाकारों के लिए नया मंच लाने जा रहे हैं. बाॅलीवुड में पैर जमाने के बाद इश्तियाक ने बुंदेलखंड के लिए एक प्रोडक्शन हाउस बनाया है. खास बात ये है कि इसका नाम 'कृपया ध्यान दीजिए' रखा है. उनका प्रोडक्शन हाउस सबसे पहले क्राइम बेवसीरिज पर काम भी कर रहा है, जिसमें बुंदेलखंड के उभरते कलाकार अपनी अभिनय प्रतिभा का परिचय देंग. इसके अलावा जल्द ही एक धतूरा नाम से ओटीटी प्लेटफार्म भी ला रहे हैं, जिसमें उनके प्रोडक्शन हाउस की फिल्म और बेवसीरिज नजर आएंगी.
कौन हैं इश्तियाक खान?
इश्तियाक खान का जन्म मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में 1976 में हुआ था. खास बात ये है कि उनका परिवार शुरुआत से कला संस्कृति से जुड़ा था और उन्होंने भी संगीत और वादन की शिक्षा ली. उनके जीवन में तब चुनौतीपूर्ण हालात बने, जब 12 साल की उम्र में उन्होंने पिता आरिफ खान काे खो दिया. इसके बाद उन्होंने घर की जिम्मेदारी में अपनी मां का हाथ बंटाने के लिए शराब दुकान के सामने अंडे का ठेला तक लगाया, तो कभी आम बेंचे और साइकिल पंचर सुधारने के साथ गाड़ियों के सुधारने का काम भी सीखा. लेकिन मन के अंदर बसे कलाकार की तड़प कम नहीं हुई.
इस तरह हुई एक्टिंग करियर की शुरुआत
एक बार सागर में जब अन्वेषण थियेटर ग्रुप ने वर्कशाॅप का आयोजन किया और बीवी कारंत यहां कलाकारों को प्रशिक्षण देने आए, तो इश्तियाक खान सागर पहुंचे और यहीं से उनका अभिनय जगत का सफर शुरू हुआ. अन्वेषण थियेटर ग्रुप से जुड़ने के बाद उन्हें कई बड़े कलाकारों और थियेटर आर्टिस्ट का साथ मिला. धीरे-धीरे अभिनय में राजधानी भोपाल से होकर उन्होंने मुंबई तक का सफर तय किया
फंस गए रे ओबामा से शुरू हुआ फिल्मी कैरियर
वैसे तो महज 5 फीट 2 इंच की लंबाई के कारण इश्तियाक खान को बाॅलीवुड में कई रिजेक्शन झेलने पडे़, लेकिन आखिरकार नियति उन्हें एक अभिनेता बनाना चाहती थी और 2014 में उन्हें फंस गए रे ओबामा फिल्म से ब्रेक मिला. इश्तियाक कहते हैं, '2014 में अमिताभ बच्चन के साथ मैनें युद्ध टीवी शो में काम किया. शूटिंग के बाद मैं उनसे मुलाकात की और पैर छूकर आशीर्वाद लिया. फिर मुझे रणवीर कपूर की फिल्म 'तमाशा' में आॉर्केस्ट्रा में काम करने वाले लड़के का रोल मिला. इम्तियाज अली को मेरा काम काफी पसंद आया. ये सिलसिला चलता गया और आज मैंने बाॅलीवुड में करीब 40 फिल्में, कई टेलीविजन शो और एडफिल्मों में काम कर लिया है.
इन फिल्मों में कर चुके हैं काम
बिगबी अमिताभ बच्चन के साथ रूपा अंडरवियर के एड के बाद तो इश्तियाक खान मानो पूरे देश में छा गए. इश्तियाक खान के खाते में सलमान खान के साथ भारत, जाॅली एलएलबी, लूडो,जनहित में जारी,अनारकली ऑफ आरा, फ्राइडे अम्मा में काम किया। इसके अलावा द कपिल शर्मा शो के चौथे सीजन में भी इश्तियाक खान ने अहम रोल निभाया.