दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शव का पता नहीं, फैमिली के फोन बंद...पूनम पांडे की मौत पर सस्पेंस!, सदमे में पड़े फैंस - पूनम पांडे मौत सस्पेंस

Poonam Pandey death controversy : एक्टर-मॉडल पूनम पांडे के मौत की खबर ने उनके फैंस को सदमे में डाल दिया है. वहीं, लोग इस बात से भी परेशान हैं कि आखिर उनकी फैमिली के फोन बंद क्यों हैं और आखिरकार एक्ट्रेस का शव कहां है?.

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Feb 2, 2024, 9:01 PM IST

मुंबई: एक्ट्रेस-मॉडलपूनम पांडे की 32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई है. हालांकि, इस खबर ने देश भर में उनके फैंस के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों को भी हैरत में डाल दिया है. लोगों को उनके निधन की खबर पर भरोसा ही नहीं हो रहा है. वहीं, पूनम पांडे की मौत सस्पेंस में पड़ गई है. इस बीच उन्हें लेकर तमाम अटकलें भी शुरू हो चुकी हैं. दरअसल, पूनम पांडे का शव कहां है?, फैमिली के फोन बंद हैं तो ऐसे में सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कई सवालों ने जन्म ले लिया है.

फैंस बोले- क्या यह सच है?
बता दें कि साल 2011 में दिए गए अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में छाईं पूनम ने कहा था कि भारत क्रिकेट विश्व कप जीतेगा तो वह अपने कपड़े उतार देंगी. पूनम पांडे के मैनेजर ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया था कि सर्वाइकल कैंसर की चपेट में आईं एक्ट्रेस अब दुनिया में नहीं रहीं. 32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर से उनकी मृत्यु हो गई. ये खबर देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गई और पूनम पांडे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगीं. एक्ट्रेस के घर के पास सन्नाटा पसरा हुआ है और किसी को भी पता नहीं है कि उनका शव कहां है?. यही नहीं पूनम पांडे की बहन के साथ ही फैमिली मेंबर्स के फोन भी बंद हैं.

पूनम पांडे की मैनेजर ने की पुष्टि
क्या यह सचमुच सच था? कोई महिला इतनी कम उम्र में कैसे मर सकती है? क्या खबर फर्जी थी? क्या वह तीन दिन पहले ही किसी इवेंट के रेड कार्पेट पर नजर नहीं आई थीं? पूनम पांडे को लेकर इन सवालों का गुच्छा तेजी से घूमने लगा. पूनम पांडे की पीआर पारुल चावला ने पीटीआई को बताया कि उन्हें मौत के बारे में तब पता चला जब पांडे की बहन ने उन्हें फोन किया. हालांकि, वह उत्तर प्रदेश के किस शहर या पांडे के परिवार के डिटेल के बारे में अनिश्चित हैं. यह सब सुबह पांडे के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट के साथ शुरू हुआ. पोस्ट शेयर कर उनके मैनेजर ने लिखा 'आज की सुबह हमारे लिए कठिन है और आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने अपनी प्यारी पूनम को सर्वाइकल कैंसर के कारण खो दिया है.

सोशल मीडिया पर दौड़ रहीं ऐसी-ऐसी बातें
इस बीच इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ने कहा कि यह खबर फर्जी हो सकती है क्योंकि उन्हें आखिरी बार केवल तीन दिन पहले गोवा में देखा गया था. उससे पहले भी वह जनवरी के दौरान राम मंदिर, लक्षद्वीप-मालदीव विवाद को किए गए अपने पोस्ट के साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं. पूनम पांडे की मैनेजर निकिता शर्मा का एक ईमेल कई मीडिया हाउसों को भेजा गया, जिसमें पुष्टि की गई कि एक्ट्रेस की मृत्यु सर्वाइकल कैंसर से हो गई है. वहीं, मुंबई में एक सुरक्षा गार्ड ने पीटीआई को बताया कि वह सिर्फ दो दिन पहले तक पांडे के साथ थे.

फिल्म जगत के सितारों ने जताया शोक
पूनम पांडे की मौत पर 'लॉक अप' के साथी मुनव्वर फारुकी और होस्ट कंगना रनौत, करण कुंद्रा, विनीत कक्कड़ के साथ ही एंटरटेनमेंट जगत के तमाम मशहूर हस्ती हैरत में हैं और उन्होंने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. साल 2013 में 'नशा' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली पांडे ने 'लव पॉइजन', 'मालिनी एंड कंपनी' और 'आ गया हीरो' जैसी फिल्मों में काम किया है.

यह भी पढ़ें:पूनम पांडे की आकस्मिक मौत पर हैरान बॉडीगार्ड को नहीं हो रहा यकीन, बोले- उनकी बहन से...

ABOUT THE AUTHOR

...view details