वाराणसी:अमिताभ बच्चन को छोड़कर बच्चन परिवार के बाकी सदस्य गुरुवार को बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए वाराणसी पहुंचे. दोपहर लगभग 3:45 पर अभिषेक बच्चन अपनी मां जया बच्चन और बहन श्वेता बच्चन के साथ वाराणसी गये. वाराणसी में आने के बाद कुछ देर होटल में विश्राम करके तीनों सीधे बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. वहां पर उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद संकट मोचन मंदिर में भी शीश नवाया.
विशेष पूजन करवाने के लिए न्यास के सदस्य चंद्र मौली उपाध्याय मौजूद थे. (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत) बाबा विश्वनाथ का विशेष पूजन करवाने के लिए न्यास के सदस्य चंद्र मौली उपाध्याय मौजूद थे. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए अभिषेक बच्चन जया बच्चन और श्वेता बच्चन सीधे विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे. उनके साथ न्यास के सदस्य चंद्रमौली उपाध्याय मौजूद थे. मंदिर में लगभग 15 मिनट तक पूजन पाठ करने के बाद विश्वनाथ धाम की भव्यता को भी तीनों ने निहारा.
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा की तरफ से अभिषेक बच्चन, जया बच्चन और श्वेता बच्चन को बाबा विश्वनाथ का अगवस्त्र, रुद्राक्ष की माला और प्रसाद दिया गया.बाबा विश्वनाथ का इन तीनों ने षोडशोपचार पूजन किया. इसके बाद यहां से तीनों संकट मोचन मंदिर पहुंचे. संकट मोचन मंदिर में भगवान पवन पुत्र हनुमान का दर्शन और विशेष पूजन करने के बाद तीनों यहां से रवाना हुए.
विश्वनाथ धाम की भव्यता को तीनों ने निहारा (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत) इस संदर्भ में बच्चन परिवार का पूजन संपन्न करवाने वाले न्यास के सदस्य और कर्मकांडी विद्वान पंडित चंद्रमौली उपाध्याय ने बताया कि बच्चन परिवार अपने एक जानने वाले के बेटे के इंगेजमेंट में शामिल होने के लिए पहुंचा है. काशी में यह इंगेजमेंट होनी है. इससे पहले पूरा परिवार दर्शन करने के लिए बाबा विश्वनाथ के दरबार में आया था.
ये भी पढ़ें-अप्वाइंटमेंट लेटर मिलते ही लेखपाल डीएम और केंद्रीय मंत्री से बोला, आप नाश्ता कर रहे हैं और हम...अब नौकरी पर संकट - Badaun Lekhpal Appointment