हैदराबाद:बॉलीवुड स्टार्स में करवा चौथ का बड़ा क्रेज है. आगामी 20 अक्टूबर को करवा चौथ का त्योहार है. उत्तर भारत में करवा चौथ मनाया जाता है और इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला फास्ट रखती हैं. बॉलीवुड में मैरिड कपल में इसका खूब चलन है. वहीं, करवा चौथ के अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में बॉलीवुड का स्टार कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरों ने बीते कुछ समय से जोर पकड़ा हुआ है. ऐसे में अब कयास लग रहे हैं कि क्या ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन करवा चौथ पर व्रत रख त्योहार को इन्जॉय करेंगे.
अभिषेक बच्चन का करवा चौथ पर पोस्ट
आपको याद दिला दें कि साल 2018 में अभिषेक बच्चन ट्विटर (अब एक्स) पर करवा चौथ के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया था. अभिषेक ने अपने इस पोस्ट में लिखा था, करवा चौथ, गुड लक लेडीज और ड्यूटीफुल हसबैंड, जिन्हें पत्नियों के साथ फास्ट रखना चाहिए, मैंने रखा है'. क्या आप इस बात से सहमत है कि अभिषेक ने एक आइडल हसबैंड की भूमिका अच्छे से प्ले की है. इससे पहले एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन यह भी कह चुके हैं, मैं करवा चौथ में विश्वास नहीं करता, लेकिन मेरी पत्नी मेरी स्वास्थ्य के लिए जरूर कुछ करती हैं, तो उनके साथ रहना मेरा कर्त्तव्य है, इसलिए मैं अपनी पत्नी के साथ-साथ चलूंगा'.
कब मनाया था अभिषेक-ऐश ने पहला करवा चौथ
वहीं, साल 2013 में अभिषेक और ऐश्वर्या ने करवा चौथ पर व्रत रखा था, उस वक्त अभिषेक बच्चन विदेश में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. वहीं, ससुराल में बैठीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी स्टार सास-ससुर (जया बच्चन-अमिताभ बच्चन) के साथ करवा चौथ की रस्म निभाई थी और स्काईप पर पति अभिषेक का चेहरा था. उस वक्त अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया था, अभिषेक देश से बाहर हैं, तो ऐश्वर्या ने करवा चौथ पर स्काईप के जरिए अभिषेक देख अपना व्रत खोला, हम बेहद खुश हैं, वहीं, अभिषेक ने लिखा था, मेरा पहला करवाचौथ, पत्नी जी, थैंक गॉड फेसटाइम के लिए'.