दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

3 फीट हाइट और उम्र 20 साल, शादी करने जा रहे दुनिया के सबसे छोटे सिंगर अब्दु रोजिक, गेस्ट लिस्ट में सलमान समेत ये सेलेब्स शामिल - Abdu Rozik Wedding

Abdu Rozik Wedding : दुनिया के सबसे छोटे सिंगर अब्दु रोजिक शादी करने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैल गई है और अब्दु की शादी में सलमान खान समेत ये स्टार्स पहुंचने वाले हैं.

Abdu Rozik
अब्दु रोजिक (Abdu Rozik - instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 10, 2024, 11:30 AM IST

मुंबई :दुनिया के सबसे छोटे सिंगर और तजाकिस्तान के स्टार अब्दु रोजिक अब शादी करने जा रहे हैं. 20 साल के यह सिंगर महज 94 सेंटीमीटर के हैं और इनकी कामयाबी का कद आसमान छूता है. अब अब्दु रोजिक को सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 16 में देखा गया था. यहां से सिंगर को खूब पॉपुलैरिटी मिल थी. अब्दू रोजिक आगामी 7 जुलाई को निकाह करने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कौन हैं अब्दू रोजिक की होने वाली दुल्हनिया और सलमान खान से फराह खान समेत कौन-कौन स्टार्स होगा शादी में शामिल.

इस दिन निकाह करेंगे अब्दु रोजिक

सिंगर ने बीती रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर, अपन सगाई की रिंग फ्लॉन्ट की है. इस वीडियो में अब्दु की खुशी की सातवें आसमान पर दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर कर अब्दु ने लिखा है, मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मेरी जिंदगी में भी यह दिन आएगा, मुझे प्यार मिलेगा और मेरी जिंदगी की परेशानियों समझने वाला प्यार सा पार्टनर आएगा, 7 जुलाई सेव कर लो दोस्तों, मैं शब्दों में नहीं बता सकता कि मैं कितना खुश हूं.

अब्दू की शादी के स्टार बाराती

बता दें, बिग बॉस 16 के बाद से बॉलीवुड और इंडियन टीवी इंडस्ट्री से अब्दु के कई बड़े-बडे़ स्टार्स अब दोस्त हैं. इसमें सलमान खान का नाम सबसे ऊपर आता है. वहीं, अब्दु की बारात में फराह खान अपने भाई साजिद खान के साथ शामिल हो सकती हैं. इनके अलावा संगीत की दुनिया के सरताज एआरा रहमान से भी अब्दु की खास दोस्ती है, ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि रहमान साहब भी इस शादी में शामिल हो सकते हैं. एआर रहमान ने उनकी शादी के लिए उन्हें बधाइयां भी दीं.

वहीं, बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स शिव ठाकरे, निमृत कौर आहलूवालिया, सुंबुंल तौकीर खान और सिंगर एमसी स्टेन अब्दु के काफी क्लोज फ्रेंड्स हैं, सिंगर के निकाह में दस्तक दे सकते हैं.

कौन हैं अब्दु रोजिक की दुल्हनिया?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अब्दु को शारजाह की एक लड़की पसंद आई है और उससे निकाह करने जा रहे हैं. अब्दु की होने वाली दुल्हनिया की उम्र 19 साल है. फिलहाल अब्दु ने फैंस को उनकी मुंह दिखाई नहीं कराई है.

ये भी पढे़ं :

Abdu Rozik: बॉक्सिंग मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो से मिले अब्दू रोजिक, फोटोज शेयर कर बोले-अब मुझे थोड़ी इंग्लिश...

Abdu Rozik: रोहित शेट्टी के साथ फिल्म करना चाहते हैं अब्दु रोजिक, 'खतरों के खिलाड़ी' शो का एक्सपीरियंस किया शेयर


ABOUT THE AUTHOR

...view details