मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा एक बार पिर सिल्वर स्क्रीन पर आ रहे हैं. पिछली बार एक्टर को सलमान खान के साथ फिल्म अंतिम-द ट्रूथ में देखा गया था और अब वह सोलो एक्शन ड्रामा फिल्म 'रुसलान' से चर्चा में हैं. आगामी हफ्ते में रुसलान सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही सुर्खियां बटोर चुका है और अब फिल्म के लीड एक्टर आयुष शर्मा चर्चा में हैं.
आयुष शर्मा पर यह इल्जाम हमेशा लगता है कि उन्होंने बॉलीवुड में काम पाने के लिए भाईजान की बहन अर्पिता खान से शादी रचाई है. अब इस पर खुद एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. इस पर आयुष ने कहा, जो ऐसा मानते हैं मैं उन लोगों को बता दूं कि जब मेरी शादी अर्पिता से हुई थी, तो उस वक्त मैंने कहा था कि मैं फिल्मों में काम नहीं करना चाहता हूं, मैंने भाईजान को बताया कि मैंने 300 से ज्यादा ऑडिशन दिए लेकिन मुझे हर बार रिजेक्शन ही मिला, इस पर सलमान भाई ने कहा तुम्हारी ट्रेनिंग अच्छी नहीं हुई, मैं तुम्हारी ट्रेनिंग कराऊंगा.
डेब्यू फिल्म फ्लॉप होने पर रो पड़े थे आयुष