दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पहली फिल्म की रिलीज से पहले आमिर खान के बेटे जुनैद ने शुरू की तीसरी फिल्म की शूटिंग, पढ़ें डिटेल - Junaid Khan - JUNAID KHAN

Junaid Khan: आमिर खान के बेटे जुनैद खान जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी पहली फिल्म 'महाराज' के पहले ही उन्होंने अपनी तीसरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.

Junaid Khan
जुनैद खान

By ANI

Published : Apr 24, 2024, 10:30 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद की अभी तक पहली फिल्म रिलीज नहीं हुई है. लेकिन वह अपनी सादगी के कारण पहले ही कुछ सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे हैं. मुंबई में हमेशा मुस्कुराते हुए लोगों का अभिवादन करने से लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बैठने तक जुनैद की हाल के दिनों में मीडिया द्वारा ली गई तस्वीरें और वीडियो दिखाते हैं कि बॉलीवुड सुपरस्टार का बेटा कितना जमीन से जुड़ा हुआ व्यक्ति है.

वहीं उनके काम की बात करें तो अभी उनकी पहली फिल्म भी रिलीज नहीं हुई है उसके पहले ही उन्होंने अपनी तीसरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. जुनैद की दूसरी और तीसरी फिल्म के बारे में ऑफिशियल तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है. लेकिन केवल एक चीज जो उनके फैंस भी जानते हैं कि जुनैद के दूसरे प्रोजेक्ट में साई पल्लवी भी हैं. उनके पहले प्रोजेक्ट 'महाराज' की घोषणा पिछले साल की गई थी. फिल्म में जयदीप अहलावत, शरवरी और शालिनी पांडे भी हैं. इसका निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ​​ने किया है, जिनकी पिछली फिल्म हिचकी थी.

फिल्म की लॉगलाइन में लिखा है, सच्ची घटनाओं से प्रेरित, 'महाराज' एक बेहतरीन स्टोरी है. महाराज ओटीटी पर रिलीज होगी. अब देखना ये होगा कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान बेटे जुनैद खान दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं. हाल ही में पूरा खान परिवार आमिर की बेटी इरा खान की शादी में नजर आया था जिसमें जुनैद खान भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details