मुंबई: देश इन दिनों चुनावी माहौल छाया हुआ है. लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, देश में माहौल गर्म होता जा रहा है. सोशल मीडिया पर राजनीतिक सूचनाएं तेजी से सर्कुलेट किया जा रहा है. चुनावी माहौल के बीच बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दंगल स्टार को एक खास पॉलिटिकल पार्टी का प्रमोशन करते हुए देखा जा रहा है. यह वीडियो सामने आते ही सुपरस्टार ने तत्काल हरकत में आए और तुरंत एक्शन लेते हुए इस वीडियो को फेक बताया.
फेक वीडियो के खिलाफ आमिर खान ने मुंबई पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज कराई है. साथ ही उन्होंने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी किया है. आमिर खान के ऑफिशियल स्पोकपर्सन ने एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें लिखा है, 'हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि आमिर खान ने अपने 35 साल के करियर में कभी भी किसी भी राजनीतिक पार्टी को सपोर्ट नहीं किया है. उन्होंने पिछले कई चुनावों में इलेक्शन कमिशन के जन जागरूकता अभियानों के जरिए जन जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने कोशिशों को समर्पित किया है.'