हैदराबाद: एक समय था, जब बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी इरा खान मेंटल हेल्थ इसूज और अपने पेरेंट्स के तलाक जैसी निजी समस्याओं से जूझ रही थीं. इरा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने इस बुरे दौर के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे उनके पेरेंट्स के तलाक ने उनकी जिंदगी बदल दी.
इंटरव्यू में इरा खान ने अपने मेंटल हेल्थ स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए बताया, 'मुझे नहीं लगता कि मैंने उन्हें (पिता आमिर) बताया था कि मैं इसे इंस्टाग्राम पर डाल रही हूं. जब मैंने अपने पेरेंट्स दोनों को बताया, तो वे टेशन में आ गए थे. आप एक ही समय में सब कुछ समझ नहीं पाते. ऐसा नहीं है कि मैंने एक वाक्य कहा और बात खत्म हो गई. टेशन था क्योंकि मैं नीदरलैंड में पढ़ रही था. पढ़ाई छोड़ना चाहती थी. बहुत सारे फैसले लेने थे. मेरे डैड ने विश्वास दिलाया कि मेंटल हेल्थ के केस सेमफुल नहीं हैं'.
इरा ने बताया कि उनके पेरेंट्स ने उनके मेंटल हेल्थ इसूज के लिए खुद को दोषी नहीं माना. उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने दवा लेना शुरू किया तो उनके पेरेंट्स बहुत चिंतित हो गए.
इरा ने बताया, '2018 में घर आने के बाद मैंने अपनी दवाई लेना शुरू कर दी. उस दौरान, मैं बता सकती थी कि वे दोनों बेहद चिंतित थे क्योंकि वे अपने डर और उलझनों में उलझे हुए थे. मैं ऐसी थी जैसे, ‘मैं बच्चा हूं, मुझे अभी मदद की जरूरत है, हम बाद में आपके डर से निपट सकते हैं’. उन्होंने कभी ऐसा नहीं कहा या खुले तौर पर खुद को दोषी नहीं ठहराया, लेकिन मुझे यकीन है कि उन्होंने उन चीजों को महसूस किया होगा. भले ही वे जानते हों कि यह उनके कंट्रोल में नहीं है, यह कई चीजों का परिणाम है. मुझे उम्मीद है कि वे खुद को दोषी नहीं ठहराएंगे'.