मुंबई:भारत के 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाते हुए फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ हस्तियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रिपब्लिक डे की विशेज दीं. अमिताभ बच्चन से लेकर प्रियंका चोपड़ा और अल्लू अर्जुन समेत कई सितारों ने हमारे बहादुर सैनिकों के बलिदान को श्रद्धांजलि दी.
इन सेलेब्स ने दी शुभकानाएं
अमिताभ बच्चन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'गणतंत्र दिवस की अनेक शुभकामनाएं'. वहीं अक्षय कुमार ने एक भावुक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और हमारे बहादुर सैनिकों के बलिदान को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, 'स्वतंत्रता केवल हमारा अधिकार नहीं, हमारी जिम्मेदारी भी है. कल के बलिदानों के कारण हम आज स्वतंत्र हैं. आइए अपने कार्यों से इस स्वतंत्रता का सम्मान करें और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं दीं.
साउथ सेलेब्स ने जताई देशभक्ति
अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. मोहनलाल ने एक्स पर देशभक्ति का मैसेज शेयर किया, उन्होंने लिखा, 'अतीत का सम्मान करना, वर्तमान का जश्न मनाना और एक मजबूत कल के लिए काम करना. हर गणतंत्र दिवस हमें याद दिलाता है कि भारत की असली ताकत उसके लोगों में है. साथ मिलकर, हम अतीत का सम्मान करते हैं, वर्तमान का जश्न मनाते हैं और एक मजबूत कल के लिए काम करते हैं. इस यात्रा का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं जय हिंद'. सामंथा रुथ प्रभु ने गणतंत्र दिवस की शुभकानाएं देते हुए लिखा, 'देशभक्ति की शुरुआत सबसे छोटे दिलों से होती है'.
सामंथा रुथ प्रभु (Instagram)
शाहिद कपूर (Instagram)
प्रियंका चोपड़ा (Instagram)
महेश बाबू (Instagram)
अनुष्का शर्मा (Instagram)
जूनियर एनटीआर (Instagram)
करण जौहर ने रिपब्लिक डे की शुभकानाएं देते हुए लिखा, 'धर्मा मूवीज की तरफ से हैप्पी रिपब्लिक डे'. इनके अलावा महेश बाबू, अनुष्का शर्मा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जूनियर एनटीआर, शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी जैसे कलाकारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए गणतंत्र दिवस की शुभकामानाएं दीं.
यह भी पढ़ें:
पद्म पुरस्कारों का एलान, अरिजीत सिंह - नंदमुरी बालकृष्ण समेत ये हस्तियां सम्मानित, PM मोदी ने दी बधाईं - PADMA AWARDS 2025