दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'बस 75 दिन...': 'पुष्पा 2' का काउंट डाउन शुरू, फिल्म से नया पोस्टर जारी, थिएटर्स में आ रहा 'पुष्पराज' - Pushpa 2 The Rule Countdown Poster - PUSHPA 2 THE RULE COUNTDOWN POSTER

Pushpa 2 The Rule Countdown Poster : 'पुष्पा 2: द रूल' के मेकर्स ने फिल्म से नया पोस्टर जारी किया है और फैंस को फिल्म की रिलीज डेट के बारे में रिमाइंड कराया है. बता दें अल्लू अर्जुन स्टारर पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया.

Pushpa 2: The Rule
'पुष्पा 2: द रूल' पोस्टर (Instagram)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 23, 2024, 12:28 PM IST

हैदराबाद: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की 'पुष्पा 2: द रूल' देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का नया काउंट डाउन पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर के जरिए मेकर्स ने फैंस और दर्शकों को याद दिलाया है कि फिल्म इस साल के आखिरी महीने में रिलीज हो रही है.

23 सितंबर को 'पुष्पा 2: द रूल' ने सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन का नया पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट का काउंट डाउन भी दिया है. 'पुष्पा 2: द रूल' को सिनेमाघरों में रिलीज में सिर्फ 75 दिन बचे हैं.

'पुष्पा 2: द रूल' का नया काउंट डाउन पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'दुनिया को पुष्पा और उनकी बेमिसाल आभा को बड़े पर्दे पर देखने के लिए 75 दिन. पुष्पा 2 द रूल भारतीय सिनेमा में एक अभूतपूर्व अध्याय लिखेगा. सिनेमा में द रूल 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी'.

लाल रंग के पोस्टर में 'पुष्पाराज' को चंदन की लकड़ियों को देखते हुए देखा जा सकता है. हालांकि पोस्टर में अल्लू अर्जुन के चेहरे को दिखाया नहीं गया है. पोस्टर में लिखा है, '75 दिन बाकी है'. फिल्म के नए पोस्टर ने फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को हाई कर दिया है.

फैंस 'पुष्पा 2 दर रूल' का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं. पहले यह फिल्म बीती 15 अगस्त को 'स्त्री 2' से होना था, लेकिन 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट को आगे खिसकाकर 6 दिसंबर कर दिया गया. अब अल्लू अर्जुन की आगामी फिल्म 6 दिसंबर को 'छावा' से भिड़ेगी. पुष्पा 2 साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जिसमें अल्लू अर्जुन का 'पुष्पराज' का रोल वर्ल्डफेमस है. फिल्म में रश्मिका मंदाना एक बार फिर अपने किरदार में नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details