नई दिल्ली :71वां मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट 2023 इस साल इंडिया में होने जा रहा है. पूरे 28 साल बाद भारत में मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट होगा. 115 देशों से सुंदरियां इसमें भाग लेने के बाद भारत आ चुकी हैं और अब उन्हें इंतजार है फाइनल दिन का. 28 साल बाद भारत में होने जा रही मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का इंडिया ने जोरदार स्वागत किया. बीती 20 जनवरी को दिल्ली के अशोक होटल में इसकी ओपनिंग सेरेमनी हुई थी. वहीं, 71वीं विश्व सुंदरी प्रतियोगिता का फाइनल 9 मार्च 2024 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर में होगा. इससे पहले आज 23 फरवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम के द समिट रूम में मिस वर्ल्ड हेड टू हेड चैलेंज फाइनल का आगाज हो गया है.
इसमें भारत की पूर्व मिस इंडिया वर्ल्ड सिनी शेट्टी 2022 भी पहुंच चुकी हैं. सिनी शेट्टी मिस वर्ल्ड 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. इससे पहले वह मिस वर्ल्ड हेड टू हेड चैलेंज फाइनल में दस्तक देने पहुंच चुकी हैं. यहां सिनी खूबसूरत ब्लैक साड़ी पहनकर पहुंची हैं.
क्या है हेड टू हेड चैलेंज?
बता दें, 71वीं विश्व सुंदरी प्रतियोगिता हेड टू हेड चैलेंज में 115 देशों से सेलेक्ट हुईं सभी 25 सुंदरी प्रतियोगी अपने बोलने और प्रेजेंटेशन कौशल का प्रदर्शन करेंगी और साथ ही अपनी थिंकिंग व बुद्धिमता का टेस्ट देंगी. जजों की एक जूरी इन सभी प्रतियागियों का आंकलन करेगी. इसमें 115 देशों से आईं प्रतियोगी में से 25 प्रतियोगियों में किस-किसको आगे जाने का मौका मिलेगा, यह देखना होगा.
मिस वर्ल्ड स्पोर्ट्स चैलेंज
इसके बाद मिस वर्ल्ड स्पोर्ट्स या मिस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवुमन एक पुरस्कार है, जो मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में एक खेल प्रतियोगिता के विजेता को दिया जाता है. इसकी शुरुआत 2003 में हुई थी. यह एक फास्ट-ट्रैक खेल है, जिसमें विजेता ऑटोमेटिकली रूप से सेमीफाइनल में पहुंच जाता है. इसका आयोजन दिल्ली में 25 फरवरी 2024 को होगा.